मध्यप्रदेश

उमरिया जिले में कड़ाके की ठंड और बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित

उमरिया
 मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कड़कड़ाती ठंड के चलते सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर ने 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यहा निर्णय लिया गया है।

उमरिया जिले में मौसम लगातार खराब हो रहा है। वहीं कलेक्टर धर्मेंद्र जैन ने विजिबिलिटी कम होने के कारण देर रात एक आदेश पारित किया। जिसके तहत जिले में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

एमपी में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आधे एमपी में बादल और बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह बारिश होने के आसार है। बात करें रविवार की तो उमरिया में कल बारिश हुई।

उमरिया में दिन सबसे ठंडा रहा। दिन का तापमान 18 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं सतना-गुना में 18.2 डिग्री, दमोह में 18.6 डिग्री, पचमढ़ी में 18.8 डिग्री, खजुराहो में 19.6 डिग्री, सिवनी में 19.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 20 डिग्री, शिवपुरी में 21 डिग्री, नौगांव में 21.6 डिग्री किया गया है।

 हर जगह शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. शहडोल संभाग में भी रविवार से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला. सोमवार को भी घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. आसमान में घने बादल भी छाए हुए हैं. मौसम को देखते हुए उमरिया जिले में आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

ठंड का कहर, बारिश, कोहरा का प्रकोप

मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग में रविवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला. ठंडी हवाएं चल रही थीं, शाम होते-होते कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. आज सुबह से ही घना कोहरा गिर रहा है. दिन बढ़ने के साथ ही कोहरे की गति भी बढ़ती जा रही है. शीत लहर के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Tags

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com