विदेश

इजरायल बना रहा आग के खिलाफ डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम की तरह काम करेगा फायर डोम

यरुशलम
 एक चिंगारी से भड़की आग किसी बम या मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकती है। अमेरिका में जलते लॉस एंजिल्स शहर को देखकर अब किसी को शायद ही किसी को इस बात पर संदेह हो, जहां जंगल की आग ने 13000 से ज्यादा घरों को जलाकर राख कर दिया है और लाखों लोगों को शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा है। दुनिया का सुपरपॉवर कहा जाने वाला अमेरिका इस आग को काबू नहीं कर पा रहा है। ऐसे में इजरायल में फायरडोम नाम का सिस्टम विकसित करने पर काम कर रहा है, जो आग को रोकने के लिए काम करेगा। इसकी परिकल्पना महाशक्तिशाली एयर डिफेंस आयरन डोम से ली गई है।
इजरायली कंपनी बना रही फायर डिफेंस

इजरायली मीडिया आउटलेट टाइम्स ऑफ इजरायल से बात करते हुए स्टार्टअप फायरडोम के को-फाउंडर और सीईओ गादी बेंजामनी ने बताया कि 'जंगल की आग से लड़ना भी युद्ध की तरह है। इसके फायरफाइटर्स पैदल सेना हैं। हवाई जहाज भी हैं, लेकिन अंधेरे और तेज हवाओं के दौरान उड़ान भरना मुश्किल हो जाता है। हम जो विकसित कर रहे हैं, वह एक तरह का आर्टिलरी सपोर्ट है।'

उन्होंने कहा, 'हम एक ऐसी प्रणाली विकसित कर रहे हैं, जिससे अग्निशमन कर्मियों की क्षमता और योग्यता में वृद्धि होगी। वे एक साथ अधिक आग पर काबू पा सकेंगे और उन स्थानों पर पहुंच सकेंगे, जहां कभी-कभी वे विभिन्न रसद बाधाओं के कारण नहीं पहुंच पाते हैं।' 2024 में स्थापित फायरडोम आयरन डोम के मॉडल पर आधारित वाइल्डफायर डिफेंस सिस्टम विकसित कर रहा है, जो रक्षा रणनीति और AI तकनीक को जोड़ता है।

कैसे काम करेगा फायरडोम?

अग्निशमन विमान से अलर्ट मिलने पर फायरडोम जिस इलाके की तरफ जंगल की आग बढ़ रही है, वहां एक कैप्सूल लॉन्च करता है। प्रक्षेपण के बाद कैप्सूल इलाके में आग के लिए विरोधी वातावरण तैयार करता है, ताकि एक सुरक्षात्मक अवरोध बनाया जा सके। इससे जंगल की आग के लिए आगे बढ़ने का मार्ग बंद होता है।

इसके साथ ही कम्प्यूटर विजन और सेंसर तकनीक का लाभ उठाने वाला एक AI से संचालित सिस्टम प्राथमिक अवरोध को बायपास करके हवा में उड़ने वाले अंगारों का पता लगाता है और उसे बुझाता है। बेंजामिनी ने बताया कि 'स्मार्ट कैप्सूल में सेंसर होते हैं, जो हमें खास स्थान को प्रोग्राम करने की अनुमति देते हैं, जिसमें वे खुलते हैं। वे जमीन के ऊपर हवा में सामग्री को फैलाते हैं और संपत्ति के चारों ओर एक प्रकार का सुरक्षा गुंबद बनाते हैं। यह इलाके में आने वाली किसी भी आग को रोक देगा।'

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com