मध्यप्रदेश

इंदौर को बड़ी सौगात, हैदराबाद शहर का सफर होगा आसान, आज से फ्लाइट शुरू

इंदौर
 इंदौर के लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 15 जनवरी यानि आज  से दक्षिण भारत के एक और बड़े शहर के लिए देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है, एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इस फ्लाइट का संचालन किया जाएगा, जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह फ्लाइट हर दिन शाम के वक्त चलेगी. जिससे लोगों को सफर अब और आसान होना शुरू होगा.

इंदौर से हैदराबाद के चलेगी फ्लाइट

इंदौर से हैदराबाद के सीधी फ्लाइट की शुरुआत 15 जनवरी से शुरू होने जा रही है. यह उड़ान हर दिन शाम को होगी, फ्लाइट पहले शाम को हैदारबाद से इंदौर आएगी और फिर इंदौर से हैदारबाद के लिए रवाना होगी. फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इंदौर एयरपोर्ट से अब तक तीन घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन किया जा रहा था, जबकि अब एक और घरेलू उड़ान का संचालन शुरू हो जाएगा.

ऐसी रहेगी टाइमिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से शुरू की जा रही इंदौर से हैदराबाद फ्लाइट के टाइमिंग की बात की जाए तो यह फ्लाइट शाम को 4 बजकर 40 मिनट पर हैदराबाद से उड़ान भरेगी जो शाम को 6 बजकर 25 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह फ्लाइट इंदौर से शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी, जो रात को 8 बजकर 25 मिनट पर हैदारबाद पहुंच जाएगी. यह फ्लाइट इंदौर के लोगों के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि जो यात्री अरब देशों की यात्रा पर जाते हैं वह हैदराबाद से अन्य देशों के लिए कनेक्टिंग उड़ान पकड़ते हैं उन्हें अब आसानी होगी.

फ्लाइट का किराया

    एक्सप्रेस लाइट का किराया 4,906 रुपए रहेगा.
    एक्सप्रेस वैल्यू का किराया 4,960 रुपए रहेगा.
    एक्सप्रेस फ्लेक्स का किराया 5,484 रुपए रहेगा.

बता दें कि इस वक्त हैदारबाद के लिए इंदौर एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट संचालित हो रही है, यह तीनों फ्लाइट इंडिगो की तरफ से चलाई जा रही है, लेकिन अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की भी पहली फ्लाइट का संचालन कल से शुरू हो जाएगा. यह तीनों ही फ्लाइट दोपहर, शाम और रात को संचालित हो रही हैं. लेकिन अब नई फ्लाइट शुरू होने से हैदारबाद के लिए कुल चार फ्लाइटें हो जाएगी. जिससे यात्रियों को हैदारबाद की यात्रा के लिए अब अतिरिक्त विकल्प मिलने शुरू हो जाएंगे.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com