व्यापार

टिकटॉक को 12 साल में बना दिया रिलायंस से भी बड़ी कंपनी! नेटवर्थ जान हैरान रह जाएंगे

नई दिल्ली
 दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क नए साल में बड़ी खरीदारी की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चाइनीज शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक के अमेरिकी बिजनस को खरीद सकते हैं। अमेरिका की सरकार सुरक्षा कारणों से टिकटॉक पर बैन लगाने की तैयारी में है। भारत जैसे कई देशों में यह पहले से बैन है। अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में यह सौदा मस्क के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। चीन को पहले इससे आपत्ति थी लेकिन अब वह भी इस डील के लिए तैयार है। टिकटॉक का मालिक कौन है और उसकी नेटवर्थ कितनी है…

टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस है जो एलन मस्क की स्पेसएक्स के बाद दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप है। इसकी वैल्यूएशन 300 अरब डॉलर के करीब है जो भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से ज्यादा है। रिलायंस का मार्केट कैप 195.99 अरब डॉलर है। बीजिंग की कंपनी बाइटडांस की स्थापना साल 2012 में सिंगापुर में रहने वाले चीनी मूल के झेंग यिमिंग ने की थी जो दुनिया के टॉप रईसों की लिस्ट में 30वें नंबर पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 43.9 अरब डॉलर है। शॉर्ट वीडियो किंग के नाम से मशहूर झेंग चीन के तीसरे सबसे बड़े रईस हैं। पिछले साल अक्टूबर में उनकी नेटवर्थ 50 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह चीन के सबसे बड़े रईस बन गए थे।

कैसे हुई शुरुआत

बाइटडांस के पास वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok के अलावा न्यूज एग्रीगेटर सर्विस Toutiao भी है। दुनियाभर में इस कंपनी के एक अरब से ज्यादा यूजर्न हैं और 2023 में इसका रेवेन्यू $110 अरब से ज्यादा रहा था। झेंग ने मई 2021 में इस कंपनी का सीईओ पद छोड़ दिया था। कंपनी में उनकी 21% हिस्सेदारी है। झेंग का जन्म 1983 में चीन के फुजियान प्रांत में हुआ था। 2005 में Nankai University से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने कई कंपनियों में काम किया और फिर 2012 में बाइटडांस की शुरुआत की।

साल 2014 में कंपनी के एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.3 करोड़ से अधिक पहुंच गई। 2015 में कंपनी ने अपना पहला इंटरनेशनल प्रॉडक्ट TopBuzz लॉन्च किया और 2017 में ग्लोबल न्यूज एग्रीगेटर News Republic को खरीद लिया। लेकिन अमेरिका और चीन के बीच खराब संबंधों का असर इस पर भी पड़ा है। अमेरिका की सरकार इसे अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मानती है और इसे बैन करने की तैयारी में है। इस बीच मस्क ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। चीन को भी इस डील से कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि मस्क को वह अपना दोस्त मानता है। मस्क ने चीन में काफी निवेश किया है।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com