देश

RPSC RAS Interview 2nd Phase: आरएएस मुख्य परीक्षा में सफल अभियार्थियों का इंटरव्यू आज से

राजस्थान लोक सेवा आयोग की द्वारा आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 के सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का दूसरा फेज आज, 31 मार्च 2021 से शुरू हो गया है.

राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किये जाने वाली राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 में टीएसपी-नॉन टीएसपी, कार्मिक क-4/2 विभाग के पदों पर भर्ती के लिए दूसरा फेज का इंटरव्यू 7 मई तक चलेगा. इस दौरान कुल 1709 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा. इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को अपना मूल प्रमाण पत्र ले जाना अनिवार्य होगा.

कुल 2010 अभ्यर्थी हुए थे इंटरव्यू के लिए चयनित

आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 के द्वारा 1051 पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने 2010 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए चयनित किया था. इससे पहले फेज में 22 से 26 मार्च 2021 तक 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिया जा चुका है. आयोग सचिव शुभम चौधरी के अनुसार दूसरे फेज में 1709 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए शामिल होंगे. इस प्रकार 7 मई तक कुल 2010 अभ्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा.

अभ्यार्थियों को 3 साल तक करना पड़ा इंतजार

भर्ती परीक्षा को देने वाले अभ्यर्थियों को अभी तक इंटरव्यू राउंड के लिए तीन साल लंबा चला इंतेजार करना पड़ा. इंटरव्यू की तारीख को दो बार बदलना पड़ गया. पहले कोरोना के चलते और बाद में हाइकोर्ट एकलपीठ की और से मुख्य परीक्षा के परिणाम को रद्द करने के फैसले के चलते ये फैसला लेना पड़ा था.

लेकिन बाद में हाई कोर्ट ने डबल बेंच के एकल पीठ के फैसले को रद्द किया और भर्ती परीक्षा जारी रखने के आदेश दिए. जिसके बाद हाइकोर्ट डबल बेंच ने एकलपीठ के फैसले को रद्द करते हुए भर्ती प्रक्रिया जारी रखने के आदेश दिए जिसके बाद अब दूसरे फेज के इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं.

About the author

NEWSDESK

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com