देश

नौसेना के लिए 2960 करोड़ रूपये की लागत से खरीदी जायेंगी मिसाइल प्रणाली

नई दिल्ली

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी-भारत डायनेमिक्स के शेयर में गुरुवार को तूफानी तेजी आई। शेयर में यह तेजी कंपनी को सरकार की ओर से मिले एक बड़े ऑर्डर की वजह से आई है। ट्रेडिंग के दौरान भारत डायनेमिक्स के शेयर की कीमत में 8 प्रतिशत तक उछाल आया और यह बीएसई पर 1,227 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि शेयर मार्च 2024 में 776.08 रुपये के 52 वीक लो पर रहा था। अगस्त 2024 में इस शेयर की कीमत 1,794.70 रुपये के 52 वीक हाई तक पहुंच गई।

ऑर्डर की डिटेल

भारत डायनेमिक्स के शेयरों में तेजी केंद्र सरकार की घोषणा के बाद आई। दरअसल, सरकार के रक्षा मंत्रालय ने कंपनी के साथ लगभग 3,000 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए लगभग 2,960 करोड़ रुपये की लागत से मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की आपूर्ति के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ डील की है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में रक्षा मंत्रालय और बीडीएल के अधिकारियों ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए ।

यह मिसाइल प्रणाली एक मानक फिट है, जो कई भारतीय नौसेना युद्धपोतों पर लगी है और इसे भविष्य में अधिग्रहण के लिए नियोजित अधिकांश प्लेटफार्मों पर तैनात किए जाने की योजना है। यह कॉन्ट्रैक्ट भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और अपग्रेडेड सैन्य तकनीक को स्वदेशी बनाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

कंपनी के बारे में

भारत डायनेमिक्स भारत में लीडिंग रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (पीएसयू) में से एक है, जो सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एसएएम), एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों (एटीजीएम), अंडरवाटर हथियार लॉन्चर्स, काउंटरमेजर्स डिस्पेंसिंग सिस्टम (सीएमओएस) आदि के निर्माण में लगी है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के अंत में कंपनी के पास 18,852 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी और अगले दो-तीन वर्षों के लिए 20,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर पाइपलाइन में थे।

भारत डायनेमिक्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान 735.9 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 913.5 करोड़ रुपये था। इस अवधि में प्रॉफिट 188.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 129.8 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान एबिटा भी 101.4 करोड़ रुपये से घटकर 46.5 करोड़ रुपये हो गया।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com