छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-कांकेर में आठ लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में रहा शामिल

कांकेर।

कांकेर पुलिस ने 8 लाख के इनामी नक्सली को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ़्तार नक्सली मिलिट्री कंपनी नम्बर 05 के प्लाटून नंबर-02 का कमांडर था. कांकेर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकरी दिया कि बीते कल थाना छोटेबेठिया के गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे नक्सलियों एवं DRG & BSF सुरक्षा बलों  के बीच मुठभेड़ हुआ था.

मिलिट्री कंपनी नम्बर 05 के प्लाटून नंबर-02 कमांडर मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी ईनाम 08 लाख को जहा गिरफ्तार किया है। कांकेर पुलिस ने बताया कि  घटना स्थल से  सुरक्षा बलों ने एक 1 नग भरमार, 1नग देशी एयरगन पिस्टल, देशी बीजीएल सेल 07 नग सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सल सामाग्री बरामद किया है. कांकेर एडिशनल एसपी संदीप पटेल ने बताया कि बीते कल नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर  DRG एवं BSF की 47वी एवं 94वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना छोटे बेठिया, कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मरकाबेड़ा,करसकोड़ो,सितरम व आस -पास जंगल क्षेत्र मे रवाना हुये थे तभी ग्राम सितरम व कोंगे के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सशस्त्र नक्सली एवं रावघाट/परतापुर एरिया कमेटी के नक्सलियों के द्वारा पूर्व से घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुनध फायरिंग करने लगे. जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनो ओर से लगभग रूक-रूक 1 घंटा तक फायरिंग होते रहा.

पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए. लेकिन सुरक्षाबल के जवान एक नक्सली मोतीराम उर्फ राकेश उसेंडी को पकड़ने में कामयाब रहे। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल का सर्च करने पर मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया।  घटना मे सभी जवान सुरक्षित है, इसके पहले इसी अभियान में नक्सलियों का एक पुराना डेरा भी जवानों द्वारा नष्ट किया गया था।

About the author

Satyam Tiwari

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com