केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों की बंपर भर्ती निकाली गई है. इसके तहत देश के 17 राज्यों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. यह भर्ती केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से की जा रही है.भर्ती परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( National Testing Agency ) की ओर से किया जा रहा है. अभ्यर्थी मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट tribal.nic.in पर जारी अधिसूचना को देख सकते हैं.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने देशभर के 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (EMRS) में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी जनजातीय कार्य मंत्रालय की भर्ती में 3479 शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से फिलहाल देशभर में 288 एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (EMRS) संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप मंत्रालय द्वारा 740 विद्यालयों का लक्ष्य पूरा करने के लिए 452 नए एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (EMRS) खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए.
चयन प्रकिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 अप्रैल 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल 2021
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – जून 2021