पश्चिम बंगाल की राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (WBJEE-2021) के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 2 अप्रैल है.
पश्चिम बंगाल की राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (WBJEE-2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम 30 मार्च थी है. आवेदन में करेक्शन आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in के जरिए करें.
अभ्यर्थियों के पास 31 मार्च से 02 अप्रैल तक फॉर्म में करेक्शन का मौका था. इसकी परीक्षा 11 जुलाई को निर्धारित है. फॉर्म एडिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज को री डाउनलोड करना होगा. अभ्यर्थी नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, निवास प्रमाण पत्र और जेंडर नहीं एडिट कर पाएंगे.
अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 06 जुलाई से डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा. इसे डाउनलोड करने के लिए अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा.
एग्जाम डिटेल
डब्लूबीजेईई परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड से होगी. इसमें दो पेपर होंगे. पहला पेपर मैथ्स का और दूसरा फिजिक्स और केमिस्ट्री का होगा. दोनों पेपरों के लिए दो-दो घंटे का समय दिया जाएगा.
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 11 जुलाई 2021 को दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. गणित का पेपर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. भौतिकी और रसायन विज्ञान (physics and chemistry) का पेपर 2 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
WBJEE का परीक्षा पैटर्न
-परीक्षा में पेपर-1 मैथमेटिक्स और पेपर-2 फिजिक्स व केमिस्ट्री का होगा
-प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा
-पेपर-2 में 50 अंकों के प्रश्न फिजिक्स से और 50 अंकों के केमिस्ट्री से होंगे
-परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी
-गलत जवाब देने पर एक चौथाई यानी 25% अंक काट लिए जाएंगे.
-परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट बनेगी
-मेरिट लिस्ट दोनों पेपरों में हासिल अंकों को जोड़कर बनेगी