देश

दिल्ली-एनसीआर में 20 और 21 जनवरी को कोहरा मध्यम रहेगा, गुनगुनी धूप पर भारी शीतलहर

नई दिल्ली
आज का मौसम 20 जनवरी 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में सुबह के वक्त घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। हालांकि दिन में गुनगुनी धूप के दर्शन भी हो रहे हैं, लेकिन शीतलहर के सामने धूप बेअसर लग रही है। ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को बारिश के साथ ही ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा।

उधर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों में सर्दी में और ज्यादा इजाफा होगा। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई हैं।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में 20 और 21 जनवरी को कोहरा मध्यम रहेगा। अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 22 और 23 जनवरी को बादल छाए रहेंगे। 22 जनवरी को शाम और रात के समय बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। बारिश दोनों दिन शाम और रात के समय ही होगी। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान कम होकर 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रह सकता है। 24 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा। अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रह सकता है।

राजस्थान में सर्दी का दौर जारी
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच अगले हफ्ते कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर व करौली में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री, जैसलमेर में 7.9 डिग्री, संगरिया में 8.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री, पिलानी व कोटा में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बेंगलुरु में बेमौसम बारिश ने चौंकाया
बेंगलुरु में सुबह-सुबह हुई बारिश ने लोगों को चौंका दिया हालांकि आईएमडी ने न केवल राज्य की राजधानी में बल्कि दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और मलनाड क्षेत्रों में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कर्नाटक प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने भी ‘एक्स’ पर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की। केएसएनडीएमसी ने पोस्ट में कहा, 'राज्य के दक्षिणी हिस्से के अंदरूनी, तटीय और पहाड़ी जिलों में छिटपुट मध्यम बारिश हुई। उत्तरी आंतरिक जिलों में शुष्क हवा चलने की संभावना है। राज्य में मध्यम से घना कोहरा रहेगा और छिटपुट बारिश होगी।' एमजी रोड, जयनगर, हेब्बल, सुल्तानपाल्या, आरटी नगर और आरआर नगर जैसे इलाकों में रविवार को हल्की बारिश हुई। बेंगलुरू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों के दौरान बेंगलुरू में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया।

Tags

RO Number- 13098/ 20

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com