अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज महामंत्री हितानंद जी ने अरेरा मंडल में सुनी ‘मन की बात’ कायक्रम
भारतीय संस्कृति और विरासत पशु-पक्षियों के साथ स्नेह से रहना सिखाती है
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री जी ने की अंतरिक्ष से लेकर आजादी तक की चर्चा
देश के विकास में कर्मठता से योगदान दे रहा नेपाली समाज
श्री विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को गोविंदपुरा स्थित श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने भोपाल मध्य विधानसभा के अरेरा मंडल के बूथ क्रमांक 198 में समाज के लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अंतरिक्ष से लेकर देश की आजादी तक की बात की। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय संस्कृति और विरासत पशु-पक्षियों के साथ स्नेह से रहना सिखाती है। यह कार्यक्रम इसलिए भी खास रहा कि क्योंकि हम सभी ने यह कार्यक्रम नेपाली समाज के लोगों के साथ बैठकर सुना, जो देश के विकास में पूरी कर्मठता के साथ अपना योगदान दे रहे हैं। मन की बात सुनने के बाद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर में पूजन – अर्चन कर प्रदेशवासियों की सुख – समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति एवं नेपाली समाज के अध्यक्ष श्री लोकमणि घिमिरे सहित समाज के पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने बताया कि देश की आजादी के बाद जो संविधान सभा थी, उसकी मूल भावना क्या थी। उस सभा में बाबा साहब अंबेडकर जी ने क्या कहा, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने क्या कहा और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने क्या कहा। प्रधानमंत्री जी ने उनके क्लिप भी देश की जनता के सामने प्रस्तुत किए। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस, जिनकी जन्म जयंती आगामी 23 जनवरी को आ रही है, वो किस तरह अंग्रेजों की कैद से बाहर निकले और कैसे उन्होंने सारी दुनिया में देश की आजादी के लिए काम किया।
भारतीय संस्कृति और विरासत पशु-पक्षियों के साथ स्नेह से रहना सिखाती है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भोपाल शहर के पास स्थित रातापानी टाइगर रिजर्व का भी उल्लेख करते हुए कहा है कि भारतीय संस्कृति और विरासत आस-पास के पशु-पक्षियों के साथ स्नेह से रहना सिखाती है। देश में दो नए टाइगर रिजर्व की शुरुआत वनस्पति और जीव जगत के संबंधों को अधिक समृद्ध करेगा। श्री शर्मा ने कहा कि पशुओं के कारण किसान भाईयों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये पशु कई बार उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने असम का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वहां जंगली हाथियों द्वारा फसलों को पहुंचाए जाने वाले नुकसान को रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने एक नवाचार किया। उन्होंने हाथी बंधु नाम से एक ग्रुप बनाया और सभी ने मिलकर करीब 800 एकड़ जमीन पर चारा उगाया। अब हाथी आते हैं, लेकिन चारा खाकर वापस लौट जाते हैं, खेतों में नहीं घुसते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यक्रम में धर्म और आध्यात्म के दुनिया के सबसे बड़े आयोजन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की चर्चा की। साथ ही उन्होंने उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ की भी चर्चा की। प्रधानमंत्री जी अंतरिक्ष के क्षेत्र में हमारे वैज्ञानिकों द्वारा किए जा रहे अनुसंधान की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में अंतरिक्ष में कृषि की संभावनाएं बन रही हैं, जो एक बड़ी क्रांति होगी।
प्रदेश संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने भोपाल के मध्य विधानसभा के अरेरा मण्डल, बूथ क्र. 168 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री ध्रुव नारायण सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।