छत्तीसगढ़

सांसद संतोष पांडेय से मिले भाजपा कार्यकर्ता, बोले जमानत पर चल रहे अपराधियों को न दें टिकट

कुम्हारी

कुम्हारी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने राकेश पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि दागी और आपराधिक प्रवृत्ति के नेता को टिकट नही देना चाहिए। कुम्हारी के राकेश पांडेय की शिकायत लेकर दुर्ग संभाग के संयोजक संतोष पांडेय के पास पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनको बताया कि राकेश पांडेय पर बहुत गंभीर धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध है। उनपर लकड़ी तस्करी करने, सरकारी कर्मचारियों को बंधक बनाने, उन्हें पीटने और बलवा जैसे गंभीर आरोप हैं। ऐसे मे उन्हें सजा होने की प्रबल संभावना है। इसी आधार पर उन्हें पार्टी से निकाला गया था। प्रकरण अभी भी न्यायालय मे है तो ये टिकट का दावा कैसे कर सकते हैं। संतोष पांडेय ने पूरे विषय को गंभीरतापूर्वक सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कुम्हारी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और अन्य नेताओं को पत्र लिखकर कुम्हारी नगर पालिका के वार्ड 14 से भाजपा के पार्षद पद के दावेदार राकेश पांडे का खुलकर विरोध किया है। उनका कहना है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टिकट देने से पार्टी की छवि पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

कुम्हारी भाजपा कार्यकर्ता सात्विक तिवारी ने पत्र में कहा कि राकेश पांडे के खिलाफ 2017 में लकड़ी तस्करी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें गंभीर धाराएं लगाई गई थीं। यह भी आरोप लगाया गया है कि पांडे को जेल की सजा भी हुई थी और वर्तमान में वह जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा उन पर नहर की भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप भी लगाए गए हैं। सिचाई विभाग द्वारा अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन पांडे ने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर कब्जा नहीं हटवाया।

तिवारी ने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा, ऐसे लोग जो अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं और राजनीति का उपयोग अपने अपराधों को संरक्षण देने के लिए करते हैं, उनका पार्टी में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। पार्टी के सिद्धांतों और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।

उन्होंने आग्रह किया कि पार्टी कुम्हारी नगर पालिका के वार्ड क्र. 14 से राकेश पांडे की दावेदारी को नजरअंदाज करे और ऐसे दागी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को टिकट न दे। तिवारी ने इस पत्र के माध्यम से भाजपा के शुचिता और लोकहित की नीति को ध्यान में रखते हुए पार्टी नेतृत्व से न्याय की अपील की है।

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com