व्यापार

4 नए धांसू बाइक और स्कूटर Hero मोटोकॉर्प ने किए लॉन्च

नई दिल्ली

भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो ऑटो एक्सपो 2025 में एक से बढ़कर एक नए प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें मोटरसाइकल और स्कूटर भी हैं। इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो हीरो मोटोकॉर्प के लिए काफी खास है, क्योंकि कंपनी ने इसमें 4 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जो कि एक्सट्रीम 250आर और एक्सपल्स 210 जैसी बाइक और जूम 125, जूम 160 जैसे स्कूटर हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स को भी शोकेस किया है, जिनमें वीडा वी2 इलेक्ट्रिक स्कूटर और SURGE S32 जैसे इनोवेटिव प्रोडक्ट भी हैं।

चारों बाइक-स्कूटर की कीमतें
हीरो मोटोकॉर्प के नए प्रोडक्ट्स की बात करें तो इस कंपनी ने अब 250 सीसी सेगमेंट में Xtreme 250R के जरिये एंट्री की है और इस धांसू मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 1,79,900 रुपये है। इसी के साथ कंपनी ने अपने पॉपुलर ऑफ-रोडर एक्सपल्स का 210 सीसी मॉडल Xpulse 210 भी लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,75,800 रुपये है। हीरो मोटोकॉर्प ने जूम सीरीज के दो स्कूटर भी लॉन्च किए हैं, जिनमें Xoom 160 की एक्स शोरूम प्राइस 1,48,500 रुपये और Xoom 125 की एक्स शोरूम प्राइस 86,900 रुपये है।

हीरो एक्सट्रीम 250आर, एक्सपल्स 210
आपतो बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स में एक्सट्रीम 250आर, एक्सपल्स 210 और जूम 160 जैसे मोटरसाइकल की बिक्री हीरो प्रीमिया स्टोर पर होगी। वहीं, जूम 125 को ग्राहक हीरो डीलरशिप पर खरीद सकेंगे। इन चारों टू-व्हीलर्स की बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी मार्च 2025 से होगी। आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प अपने प्रीमियम शोरूम ‘हीरो प्रीमिया’ की संख्या बढ़ाकर 100 करेगी।

युवाओं की जरूरतों का रखा है ध्यान
यहां बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 250आर बाइक के साथ 250 सीसी सेगमेंट में पहली बार कदम रखा है। ये बाइक युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। स्कूटर सेगमेंट में कंपनी ने जूम 125 और जूम 160 नाम के दो नए स्कूटर लॉन्च किए हैं। ये स्कूटर स्टाइलिश डिजाइन और नए फीचर्स से लैस हैं। हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता का कहना है कि पहले से ही मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इन नए मॉडलों की पेशकश से अगले फाइनैंशियल ईयर में एंट्री करते समय हमारी ग्रोथ को और ऊंचा मुकाम मिलेगा।

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com