देश

PSSSB School Librarian Recruitment 2021: पंजाब में स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड {पीएसएसएसबी} ने शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के 750 पदों की भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल से अप्लाई कर सकते हैं.  ऑनलाइन अप्लाई करने और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है. पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल ने बताया कि 25 मार्च 2021 को बोर्ड की बैठक में कुल 2280 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गई थी. इसी के तहत पंजाब के शिक्षा विभाग में स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

रिक्तियों की संख्या: 750 पद

पदों का विवरण

  • लाइब्रेरियन – 750 पद

पीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीखें

  • पीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 2 मार्च 2021
  • ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की तारीख : 5 अप्रैल 2021
  • पीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती केलिए आवेदन करने की आखिरी तारीख: 26 अप्रैल, 2021 (शाम 5 बजे तक)
  • आवेदन फीस जमा करने की तारीख: 29 अप्रैल 2021
  • आयु की गणना करने की तारीख: 1 जनवरी 2021

इस शैक्षिक योग्यता वाले कर सकते हैं अप्लाई: पंजाब के स्कूलों में लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए वे कैंडिडेट्स अपने आवेदन अप्लाई करा सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 12वीं कक्षा (10+2) की परीक्षा या अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. इसके अलावा वह  लाइब्रेरी साइंस में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी पास किया हो.

आयु सीमा:  पीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती के आवेदन करने वाले की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, एससी/बीसी/ईएसएम/दिव्यांग कैटेगरी से जुड़े कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में पंजाब सरकार नियमनुसार छूट दिए जाने का प्रावधान है.

ऐसे करें आवेदन

पंजाब स्कूल लाइब्रेरियन भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद जो नया पेज खुलेगा उस पर अभ्यर्थी, बोर्ड द्वारा मांगी गई सभी भर्ती संबंधी सूचना दर्ज कर सबमिट करें.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com