राज्यों से

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर आ सकते हैं 10 करोड़ श्रद्धालु, ये 29 ट्रेनें रद्द

 प्रयागराज
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लंबी दूरी की 29 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी स्नान पर्व तक चलनी थी। रेलवे ने स्थानीय भीड़ के मद्देनजर यह कदम उठाया है, ताकि रेलवे स्टेशन पर ट्रैक खाली मिले और ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा सके।

उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को महाकुम्भ में पुण्य के भागीदार बनेंगे। वह महाकुम्भ के अवसर पर प्रयागराज की यात्रा पर आ रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा करेंगे। इसके साथ-साथ त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन करेंगे। अदाणी समूह इस वर्ष इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है।

मेला क्षेत्र में पहुंचीं राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में इनफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और राज्ससभा सांसद सुधा मूर्ति भी आ चुकी हैं। सुधा परेड मैदान पर पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए महाराजा टेंट में ठहरी हैं। सुधा मूर्ति 24 जनवरी तक प्रयागराज में रहेंगी। इस दौरान संतों का आशीष लेंगी और गंगा स्नान करेंगी। मंदिरों में दर्शन करेंगी।

15 लाख विदेशी श्रद्धालुओं के महाकुम्भ आने का अनुमान

इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है, जिनमें करीब 15 लाख विदेशी पर्यटक भी होंगे। 2019 के कुंभ मेले में 25 करोड़ लोग शामिल हुए थे। यह आयोजन विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं के लोगों को एक साथ लाकर एकता और समानता का संदेश दे रहा है। जाति, धर्म और सांस्कृतिक विविधता के बीच एकता को बढ़ावा देने के साथ ही आर्थिक और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह जानकारी सोमवार को प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारियों ने नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय ‘जवाहर लाल नेहरू भवन’ में विदेशी मीडिया को दी।

रेलवे ने मौनी अमावस्या पर लंबी दूरी की 18 और वसंत पंचमी पर 11 नियमित ट्रेनें निरस्त की हैं। इसके अलावा 28 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन की जगह प्रयागराज छिवकी होकर चलाई जाएंगी। इन सभी का शेड्यूल उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने जारी कर दिया है। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि परिचालन कारणों से इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लंबी दूरी की 29 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी स्नान पर्व तक चलनी थी। रेलवे ने स्थानीय भीड़ के मद्देनजर यह कदम उठाया है, ताकि रेलवे स्टेशन पर ट्रैक खाली मिले और ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा सके।

रेलवे ने मौनी अमावस्या पर लंबी दूरी की 18 और वसंत पंचमी पर 11 नियमित ट्रेनें निरस्त की हैं। इसके अलावा 28 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन की जगह प्रयागराज छिवकी होकर चलाई जाएंगी। इन सभी का शेड्यूल उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने जारी कर दिया है। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि परिचालन कारणों से इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

● 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल – 28 जनवरी, दो फरवरी

● 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 28 जनवरी, दो फरवरी

● 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस – 29 जनवरी, तीन फरवरी

● 20962 बनारस-उधना- 29 जनवरी

● 12427 रीवा-आनंद विहार- 29 जनवरी, तीन फरवरी

● 12367 भागलपुर-नई दिल्ली- 29 जनवरी, तीन फरवरी

● 12308 जोधपुर-हावड़ा- 28 जनवरी

● 12816 आनंद विहार-पुरी – 29 जनवरी

●12506 आनंद विहार-कामाख्या – 29 जनवरी, तीन फरवरी

●12488 आनंद विहार-जोगबनी – 29 जनवरी

● 12312 कालका-हावड़ा नेता जी एक्सप्रेस- 28 जनवरी, दो फरवरी

● 18310 जम्मूतवी-संबलपुर- 28 जनवरी

● 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार- 29 जनवरी, तीन फरवरी

● 22466 आनंद विहार-मधुपुर – 29 जनवरी

● 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि 29 जनवरी, तीन फरवरी

● 12368 नई दिल्ली-भागलपुर – 29 जनवरी, तीन फरवरी

● 15633 बीकानेर-गुवाहाटी – 29 जनवरी

● 12941 भावनगर-आसनसोल – 28 जनवरी

● 22308 बीकानेर-हावड़ा -दो फरवरी
चार मेमू समेत छह ट्रेनों के ठहराव में रेलवे ने किया परिवर्तन

रेलवे ने महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो एक्सप्रेस और चार मेमू ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया है। कानपुर से चलने वाली मेमू अब प्रयागराज जंक्शन तक आएगी। ट्रेन नंबर 11801/11802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -प्रयागराज एक्सप्रेस अब 21 जनवरी से 27 फरवरी तक फतेहपुर तक जाएगी और वहीं से झांसी लौटेगी। ट्रेन नंबर 11273/11274 इटारसी -प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस अब चुनार तक चलेगी। 27 फरवरी तक इटारसी से और 28 फरवरी तक चुनार से चलेगी। ट्रेन नंबर 63237/63238 (पुराना नं. 03333/03334) पं. दीनदयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज मेमू 28 फरवरी तक फतेहपुर तक विस्तार किया गया है। ट्रेन नंबर 64595/64596 (पुराना नं. 04193/04194) पं. दीनदयाल उपाध्याय-सूबेदारगंज मेमू को फतेहपुर तक विस्तार किया गया है। 27 फरवरी तक पंडित दीनदयाल और 28 फरवरी तक फतेहपुर रेलवे स्टेशन से चलेगी। ट्रेन नंबर 64591/64592 (पुराना नं. 04181/04182) कानपुर सेंट्रल -सूबेदारगंज मेमू का चुनार रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया है। यह भी 28 फरवरी तक चुनार तक जाएगी। ट्रेन नंबर 64593/64594 (पुराना नं. 04129/04130) कानपुर सेंट्रल -फतेहपुर मेमू को प्रयागराज तक विस्तार दिया गया है। महाकुम्भ की समाप्ति तक यह ट्रेन प्रयागराज तक आएगी।

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com