मध्यप्रदेश

अब प्रदेश के पंचायत सचिवों को एक जिले से दूसरे जिले में नियुक्तियां मिल सकेगी

भोपाल

 मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में अब दूसरे जिलों में भी अनुकंपा नियुक्तियां हो सकेंगी। प्रदेश में पहली बार दूसरे जिले में पंचायतकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। विदिशा के 10 युवा भोपाल में पंचायत सचिव बने हैं। ऐसी ही नियुक्ति अब प्रदेश की अन्य जिला पंचायत में होगी। अभी आधे से ज्यादा पंचायत सचिवों के पद खाली है। सरकार ने पिछले साल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में एक जिले से दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति देने का रास्ता साफ किया था।

जारी हो चुका नोटिफिकेशन

21 जून 2024 को विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी हो चुका है। इसके बाद प्रदेश की सभी जिपं ने रिक्त पद की जानकारी पंचायत राज संचालनालय को भेजी थी। यानी, जिन जिलों में पद रिक्त नहीं हैं और वहां अनुकंपा नियुक्ति दी जाना है तो ये दूसरी जिपं में भी हो सकेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में पद रिक्त हैं। ऐसे में यहां पर अनुकंपा नियुक्तियां दी जा रही हैं। पहले जिस जिले में पद खाली हैं, अनुकंपा नियुक्ति उसी जिले में होती थी। इससे अनुकंपा नियुक्ति लेने के लिए सालों तक युवा भटकते रहते थे। इससे उन्हें बेरोजगारी के दौर से भी गुजरना पड़ता था।

विदिशा के 10 सचिव भोपाल में नियुक्तियां

मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के 10 युवा पंचायत सचिवों को भोपाल जिलें में नियुक्तियां दी गई हैं. बताया जा रहा है कि अब प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की नियुक्तियां की जाएगी, हालांकि इस बात की ज्यादा संभावना बन रही है कि पंचायत सचिवों की नियुक्तियां आसपास के जिलों में होगी. बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पिछले साल ही एक जिले से दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति देने का मामला क्लीयर किया था. क्योंकि प्रदेश में बड़ी संख्या में पंचायत सचिवों के पद खाली पड़े हुए हैं, ऐसे में सरकार यह सुविधा शुरु कर रही है, ताकि जिस जिले में पंचायत सचिवों की कमी है. उन्हें पूरा किया जा सके.

नियुक्ति देने वाली भोपाल पहली जिपं

सरकार के गजट नोटिफिकेशन के बाद किसी दूसरे जिले की अनुकंपा नियुक्ति देने वाली भोपाल जिला पंचायत पहली जिपं बना है। सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि भोपाल में कुल 11 युवाओं को अनुकंपा नियुक्ति दी जानी थी। इनमें से 10 को नियुक्ति देकर ग्राम पंचायतों में सचिव के पद पर नियुक्त किया है। भोपाल में सबसे पहली अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया की गई है।

अनुकंपा नियुक्तियां भी मिलेगी

पंचायत सचिवों को एक जिले से दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्तियां भी मिलेगी, इसके लिए 21 जून 2024 को पंचायत विभाग ने पहले ही गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, जिसके बाद पंचायत विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी थी. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत कई जिलों में पंचायत विभाग के पद खाली पड़े हैं, बताया जा रहा है कि सरकार इन्हीं जिलों से शुरुआत करने जा रही है. बता दें कि पहले यह नियम था कि जिस जिले में पद खाली है, अनुकंपा नियुक्ति उसी जिले में होती थी, ऐसे में अनुकंपा नियुक्ति लेने के लिए युवाओं को भटकना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दूसरे जिलों में मिल जाएगी.

पंचायत विभाग में काम

दरअसल, पंचायत विभाग में काम का लोड बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सरकार ने यह सुविधा शुरू करने की तैयारी की है. भोपाल जिला पंचायत प्रदेश की पहली ऐसी जिला पंचायत बन गई है, जहां दूसरे जिलों से आने वाले सचिवों की नियुक्तियां हुई हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही सभी जिलों में पंचायत सचिवों को इसी तरह से नियुक्तियां मिलेगी. इससे पंचायत सचिवों को भी आसानी होगी. 

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com