मनोरंजन

टीना दत्ता ने बताया, कैसे अनुशासित जीवनशैली ने फिल्म ‘पर्सनल ट्रेनर’ में की मदद

मुंबई,

 अभिनेत्री टीना दत्ता अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘पर्सनल ट्रेनर’ सीरीज की रिलीज को लेकर उत्साहित है। अभिनेत्री ने कहा कि उनकी अनुशासित लाइफस्टाइल ने सीरीज में ‘नेहा’ का किरदार निभाने में मदद की।

टीना दत्ता ने कहा, "एक सीन है, जिसमें मैं शीर्षासन करती हूं और मुझे इसे करने पर गर्व है। स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के प्रति मेरे जुनून ने मुझे सीरीज में ‘नेहा’ के किरदार में प्रामाणिकता लाने में मदद की। ऐसा हमेशा नहीं होता कि आपको अपनी रुचियों को किरदार के साथ जोड़ने का मौका मिले।"

शो में काम करने के अनुभव और किरदार के बारे में टीना ने कहा, "नेहा एक ग्रे किरदार है और मेरे लिए किसी ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाना रोमांचक था, जिसमें खूबियां और खामियां दोनों हैं। एक होनहार किरदार को जीवंत करने के अलावा, इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना शानदार था।"

उन्होंने आगे बताया, "उनमें से हर एक ने कुछ ना कुछ खास पेश किया, जिसने मुझे एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। हम सबके बीच सेट पर बेहतरीन बॉन्ड था और हर सीन में दोस्ती साफ झलकती थी। मैं इस रोमांचक ड्रामा को लेकर उत्साहित हूं।“

सीरीज मुंबई के जिम कल्चर के बैकग्राउंड पर बनी है। मनोरंजक कहानी महत्वाकांक्षा, प्यार और शारीरिक पूर्णता, खतरनाक खोज को पेश करती है। कहानी के केंद्र में नेहा धर्मराजन हैं, जो एक विवाहित महिला है, जिसका किरदार टीना ने निभाया है, जिसका अपने पर्सनल ट्रेनर अनीश (गुलशन नैन) के साथ अवैध संबंध रहता है और सीरीज में घटनाओं की एक खौफनाक कहानी को दिखाता है, जिसमें एक हत्या भी शामिल है।

अभिनेत्री के अनुसार ‘पर्सनल ट्रेनर’ सीरीज सस्पेंस, ड्रामा और कई अप्रत्याशित ट्विस्ट का वादा करती है। यह 23 जनवरी को हंगामा पर रिलीज होगी।

टीना लोकप्रिय टीवी शो 'उतरन' में काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने इच्छा सिंह बुंदेला के किरदार को निभाया था और इसी किरदार ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई।

अभिनेत्री रोहित शेट्टी के स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' और सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' में भी भाग ले चुकी हैं।

 

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com