विदेश

तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट होटल में लगी भीषण आग, आग इतनी भयंकर की 66 लोग जलकर मर गए

अंकारा
उत्तर-पश्चिमी तुर्किये (तुर्की) के एक स्की रिसॉर्ट होटल में लगी भीषण आग में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 51 अन्य घायल हो गए हैं। यह हादसा कार्तलकाया स्थित बोलू प्रांत के एक होटल में हुआ। तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि आग होटल के रेस्तरां में देर रात करीब 3:30 बजे लगी। आग की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि दमकलकर्मियों को कई घंटे तक इसे बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा, "हम गहरे दुख में हैं। इस हादसे में हमने 66 लोगों को खो दिया है।"

घायलों में एक की हालत गंभीर
स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू के अनुसार, घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। बोलू के गवर्नर अब्दुलअजीज आयदिन ने स्थानीय समाचार एजेंसी TRT को बताया कि आग होटल की चौथी मंजिल से शुरू हुई और देखते ही देखते 11-मंजिला इमारत में फैल गई।

सुरक्षा प्रणाली फेल
आग के दौरान होटल की फायर डिटेक्शन प्रणाली काम नहीं कर पाई। तीसरी मंजिल पर ठहरे अतिथि अताकान येलकोवान ने बताया, "मेरी पत्नी ने जलने की गंध महसूस की। अलार्म नहीं बजा। हम ऊपर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग की वजह से नहीं जा सके।" येलकोवान ने यह भी कहा कि दमकल टीमों को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। उन्होंने बताया, "ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोग चीख रहे थे। कुछ ने चादरों से लटकने की कोशिश की और कुछ ने जान बचाने के लिए छलांग लगाई।"

जांच के आदेश
सरकार ने इस घटना की जांच के लिए छह अभियोजकों को नियुक्त किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि होटल के लकड़ी के बाहरी ढांचे ने आग के फैलने में अहम भूमिका निभाई।

खड़ी पहाड़ी पर बना होटल
161 कमरों वाले इस होटल की लोकेशन एक खड़ी पहाड़ी पर है, जिससे आग बुझाने में और भी दिक्कतें आईं। निजी चैनल NTV ने बताया कि होटल के लॉबी का पूरा हिस्सा जल चुका है, कांच की खिड़कियां टूट गई हैं, लकड़ी का रिसेप्शन डेस्क पूरी तरह से जल गया है और झूमर जमीन पर गिरा हुआ है।

शीतकालीन पर्यटन का प्रमुख केंद्र
कार्तालकाया तुर्किये के प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां हर साल हजारों पर्यटक स्की सीजन में घूमने आते हैं। यह रिसॉर्ट इस्तांबुल से करीब 295 किमी (183 मील) पूर्व में स्थित है। सरकार ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए मामले की विस्तृत जांच का भरोसा दिया है।

Tags

RO Number- 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com