व्यापार

विनफास्ट ने भारतीय बाजार में मारी जबरदस्त एंट्री, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मचाएगी धमाल

नई दिल्ली

वियतनाम की सबसे बड़ी कार कंपनी विनफास्ट ने भारतीय बाजार में जबरदस्त एंट्री मारी है और आने वाले समय में वह टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर हुंडई मोटर और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती पेश करने वाली है। विनफास्ट ने मौजूदा समय में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी दो ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 7 और VF 6 अनवील कर अपना इरादा बता दिया है कि वह भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी पहचान बनाने आई है।

जून के बाद बिक्री शुरू होगी
आपको बता दें कि विनफास्ट के ये प्रोडक्ट फिलहाल अनवील ही हुए हैं और इस साल की दूसरी छमाही से इन वाहनों की बिक्री शुरू होगी। विनफास्ट भारतीय बाजार में हाई क्वॉलिटी वाले आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। वीएफ 7 और वीएफ 6 भारत में लॉन्च होने वाले विनफास्ट के पहले मॉडल हैं। खास बात यह है कि इन दोनों कारों का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जा रहा है।

देशभर में डीलरशिप का होगा विस्तार
विनफास्ट ने तमिलनाडु में एक मैन्फुफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित किया है, जिससे भारत में ही इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन होगा। विनफास्ट इंडिया के डिप्टी सीईओ, सेल्स एंड मार्केटिंग अश्विन अशोक पाटिल का कहना है कि VF 7 और VF 6 की बिक्री 2025 की दूसरी छमाही में शुरू होगी। कंपनी देश के सभी प्रमुख शहरों में डीलरशिप नेटवर्क स्थापित कर रही है। ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कार खरीदने का विकल्प मिलेगा। विनफास्ट के लिए भारत एक बड़ा बाजार है।

दोनों कारों की खूबियां
आपको बता दें कि विनफास्ट की VF 7 और VF 6 को टॉप नोच कंफर्ट और सेफ्टी के लिए डिजाइन किया गया है। ये कारें मॉडर्न टेक्नॉलजी और शानदार डिजाइन का बेहतरीन मिश्रण हैं। विनफास्ट वीएफ 7 एक पावरफुल एसयूवी है, जिसे एयरोस्पेस डिजाइन फिलॉसफी पर बनाया गया है। वहीं, वीएफ 6 को द डुअलिटी इन नेचर फिलॉसफी पर डिजाइन किया गया है।

ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस की पूरी रेंज
इन सबके बीच आपको बता दें कि विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी पूरी रेंज शोकेस की है। इनमें VF 3, VFe34, VF8, VF9 एसयूवी के साथ ही इवो 200, क्लारा, फेलिज, वेंटो, थियोन इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्रगनफ्लाई इलेक्ट्रिक बाइक और वीएफ वाइल्ड पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट शामिल हैं। लेकिन सबसे खास आकर्षण वीएफ 7 और वीएफ 6 रहे, क्योंकि इन्हें खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है।

विनफास्ट एशिया के सीईओ फाम सान चौ का कहना है कि भारत मोबिलिटी शो-2025 में हमारी उपस्थिति एक बड़ा कदम है, क्योंकि हम पहली बार यहां अपने इंडिया बेस्ड प्रोडक्ट्स को शोकेस कर रहे हैं। हमारा मानना है कि हमारी प्रीमियम एसयूवी वीएफ 7 और वीएफ 6 गेम चेंजर हैं, जो भारत में ईवी को अपनाने की दिशा में तेज़ी लाएंगी। हम एक्सपो में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशन के अपने व्यापक पोर्टफोलियो को प्रदर्शित करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com