तेल अवीव
इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर हो गया है। एक तरफ हमास ने इजरायल के तीन अगवा लोगों को रिहा किया तो वहीं यहूदी देश ने बदले में 90 कैदियों को छोड़ दिया। इस सीजफायर समझौते से शांति का माहौल बना है, लेकिन इजरायल ने नया मोर्चा खोल दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज की तरफ से अब वेस्ट बैंक के जेनिन में ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत इजरायल की सेना ने बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराया है। मंगलवार को शुरू हुआ यह ऑपरेश अगले कुछ दिनों तक चल सकता है। इसे इजरायल ने 'ऑपरेशन आयरन वॉल' नाम दिया है। इसमें इजरायल की ओर से ड्रोन्स और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर टैंकों तक को तैयार रखा गया है।
बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा। इसके तहत इजरायली सेना की बटालियन 90 लगी है और अन्य कई रेजिमेंट्स को भी लगाया गया है। बता दें कि ऐसे ऑपरेशन पहले भी इजरायल की ओर से किए जा चुके हैं। इजरायल का कहना है कि आतंकी संगठन का सक्रिय रहना एक तरह से बारूद के ढेर पर बैठना है। अहम बात यह है कि इन इलाकों से फिलिस्तीन के सुरक्षा बल लौट गए हैं और अब इजरायल ही यहां ऑपरेशन चला रहा है। इजरायल का कहना है कि लेबनान में हिजबुल्ला और गाजा में हमास के साथ सीजफायर है। ऐसे में यह मौका है, जब वेस्ट बैंक में आतंकियों का खात्मा किया जाए।
यहां इस्लामिक जिहाद से जुड़े आतंकी सक्रिय हैं। जेनिन में एक बड़ा रिफ्यूजी कैंप है, जिसमें आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही है। इजरायल का कहना है कि यहां लंबे समय से आतंकी सक्रिय रहे हैं और इनकी ओर से कई बार फिलिस्तीन अथॉरिटी पर भी हमले किए गए हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। यहां पर ऑपरेशन करना भी हमारी ओर से तय टारगेट का ही एक हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि हमें जुदेआ और समारिया जैसे इलाकों में अपनी सुरक्षा को मजबूत करने की जरूरत है। यह भी एक फ्रंट है, जिस पर हमें गाजा और लेबनान की तरह ही मजबूत दिखना होगा। उन्होंने इस्लामिक जिहाद को ईरान की ओर से मिल रहे समर्थन की ओर भी इशारा किया। नेतन्याहू ने कहा कि हम गाजा, लेबनान, सीरिया और यमन में देख रहे हैं कि किस तरह ईरान परेशानी बढ़ा रहा है। ऐसे में वेस्ट बैंक में अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के अभियान को इजरायल ने ऑपरेशन आयरन वॉल का नाम दिया है।