बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा 2021 (bihar board 10th result 2021) का परिणाम भी जारी कर दिया. बिहार बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी (Bihar School Examination Board) ने 10वीं परीक्षा 2021 के नतीजे करीब 17 लाख छात्रों के लिए जारी किया. रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड की ओर से इस बार ऑफलाइन मार्कशीट देने का अभी तक अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. मैट्रिक एग्जाम रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in,
bsebresult.online, bsebonline.org और biharboard.online से जारी कर सकेंगे.
ऐसे डाउनलोड करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
-biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए लिंक “Bihar Board Matric Result 2021” पर क्लिक करें.
-डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
-मांगी गई डिटेल एंटर करें.
-बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउलोड करें मार्कशीट
http://results.biharboardonline.com/secondary/examination/home/StudResult
इस वर्ष हाई स्कूल का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कम रहा. पिछले साल 80.59% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे. जबकि इस बार 78.17% विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं.
प्रथम श्रेणी में पास हुए इतने छात्र
-इस वर्ष हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 04 लाख 13 हजार 87 है. इसमें 02 लाख 47 हजार 496 छात्र और 01 लाख 65 हजार 591 छात्राएं हैं. जबकि द्वितीय श्रेणी में कुल 05 लाख 615 विद्यार्थी पास हुए हैं. इसमें 02 लाख 58 हजार 713 छात्राएं हैं. इसी तरह तृतीय श्रेणी में कुल 03 लाख 78 हजार 980 विद्यार्थी पास हुए हैं. इसमें एक लाख 70 हजार 132 छात्र और दो लाख 08 हजार 848 छात्राएं हैं.