देश

महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगो के मलवे में दवे होने की आशंका

नागपुर
महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट की खबर है. यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इलाके के लोग इससे दहल गए. विस्फोट की खबर के बाद राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं. यह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा के जवाहरनगर में है. विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ है. इस हादसे में 5 से 6 लोग घायल हुए हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक,यह विस्फोट शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे हुआ. कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक जा गिरे.  भंडारा के कलेक्टर संजय कोल्टे के मुताबिक,  ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. हादसे के समय मौके पर 12 लोग थे, जिसमें से दो को बचाया गया है.

घटनास्थल पर दमकल विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार और अन्य आवश्यक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति को संभालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को भी तैनात किया गया है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com