मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने-चांदी के दाम (Gold Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली. आज सुबह 9.30 बजे जून को डिलिवरी वाला वायदा सोना 0.40% की तेजी के साथ 45,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रहा था. वहीं मई डिलीवरी वाली वायदा चांदी 0.68% बढ़कर 65,003 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने और चांदी में क्रमशः 0.15% और 0.9% की गिरावट आई थी. पिछले एक महीने से सोना 45,700 से 44,100 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है
सोने का आज का भाव (Gold Rate)- दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम में आज तेजी देखी गई. आज सोना 0.40% की तेजी के साथ 45,530 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 0.3% बढ़कर 1,733.31 डॉलर प्रति औंस रहा.
चांदी के रेट (Silver Rate)- MCX पर आज चांदी की कीमत में भी उछाल देखा गया. चांदी 0.68% बढ़कर 65,003 प्रति किलोग्राम पर आ गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 0.3% बढ़कर 24.96 डॉलर हो गई, जबकि पैलेडियम 0.3% की गिरावट के साथ 2,657.66 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
जानिए कल कितना था सोने चांदी का भाव
सोमवार को देश में सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी नजर आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने का भाव 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, मई चांदी का दाम 0.44 फीसदी टूटा था. रुपए के मुकाबले डॉलर में मजबूती और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में तेजी से सोने पर दबाव बना है.
रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी हुआ सस्ता
अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था. यह सोने का अब तक का उच्च स्तर है. अब हाजिर बाजार में सोने की कीमत 22 फीसदी तक सस्ता हो चुकी है.
क्यों आई गोल्ड के दाम में कमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के दाम में जारी उठापटक का असर भारतीय सर्राफा बाजारों पर भी नजर आ रहा है. वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी के कारण शेयर बाजारों में उठापटक देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज में सोना आज निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में मामूली कमी दर्ज की गई है.