भुवनेश्वर
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2025 में 20 देशों के सौ से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन 28 जनवरी को भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। श्री माझी ने इस दो दिवसीय सम्मेलन को हर लिहाज से ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह ओडिशा के लिए एक मजबूत आर्थिक और औद्योगिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा, 'भारत में शीर्ष पांच राज्य अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने का हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल किया जाएगा।' मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेशकों की बैठक के दौरान पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आने की उम्मीद है जिससे 3.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि ओडिशा अपार संभावनाओं वाले राज्य के रूप में उभर रहा है जहां इस आयोजन के दौरान 100 से अधिक निवेशक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ज्वेल ओरम और अश्विनी वैष्णव भी सम्मेलन में भाग लेंगे।
श्री माझी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मेक इन ओडिशा वेबसाइट पर 7,500 से अधिक प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है जिसमें 20 से अधिक देशों के 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं। सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया जैसे भागीदार देशों से अतिरिक्त भागीदारी की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि विशेष 'देश फोकस' सत्र होंगे जहां लगभग 20 देशों के प्रतिनिधि वैश्विक औद्योगिक मंच पर ओडिशा की छवि को बढ़ाने के उद्देश्य से चर्चा में शामिल होंगे। सम्मेलन के हिस्से के रूप में 'मेक इन ओडिशा एक्सपो' भी आयोजित किया जाएगा जहां लगभग 150 प्रदर्शक अपने उत्पादों, सेवाओं और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे।
यह एक्सपो 28-29 जनवरी को विशेष रूप से प्रतिनिधियों के लिए खुला रहेगा और 30 जनवरी को आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में तीन विषयगत सत्र होंगे जिनमें 'स्टार्टअप ओडिशा', 'ओडिशा में कौशल' और 'सुभद्रा के माध्यम से महिला उद्यमिता' पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।