राज्यों से

मौनी अमावस्या से पहले ही भीड़ इतनी बढ़ गई है कि बसों में सीट नहीं मिल पा रही, अब हवाई यात्रा भी हुई महंगी

महाकुंभ नगर
मौनी अमावस्या से पहले ही भीड़ इतनी बढ़ गई है कि बसों में सीट नहीं मिल पा रही। ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची 400 के ऊपर जा चुकी है। यात्रियों ने हवाई यात्रा का विकल्प खोजना शुरू किया तो विमानों के किराये ने जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। राउंड ट्रिप (आना-जाना का टिकट) के लिए चेन्नई का किराया एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा किराया कनेक्टिंग फ्लाइटों का बढ़ा है।

मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को चेन्नई से पहली कनेक्टिंग फ्लाइट मुुंबई के रास्ते दोपहर सवा एक बजे प्रयागराज आएगी। यह 30 जनवरी को दो बजे चेन्नई के लिए उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट में दोनों ओर के लिए 1,13,962 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली से आने-जाने के लिए एयर इंडिया, अकासा एयर, एलाइंस एयर, इंडिगो एयरलाइंस व स्पाइसजेट की ओर से 50 से 70 हजार रुपये तय हो गया है। फ्लेक्सी फेयर के चलते किराया एक लाख रुपये तक जा सकता है।

अभी राउंड ट्रिप के लिए मुंबई का किराया 60 हजार, हैदराबाद का 54 हजार, बेंगलुरु का 70 हजार, कोलकाता का 70 हजार, अहमदाबाद का 54 हजार है। भुवनेश्वर का 49 हजार, रायपुर का 48 हजार, लखनऊ का 49 हजार, गुवाहाटी का 50 हजार, जयपुर का 54 हजार, भोपाल का 42 हजार रुपये हो चुका है। इसके अलावा जम्मू का किराया 60 हजार, श्रीनगर का 66 हजार, अमृतसर का 56 हजार, इंदौर का 50 हजार, कोच्चि का 71 हजार, नागपुर का 52 हजार रुपये पहुंच गया है। वहीं, एक ओर की उड़ान का किराया भी 40 हजार के पार हो गया है।
 
30 को लखनऊ का किराया 10,742 रुपये
लखनऊ से प्रयागराज की दूरी 200 किलोमीटर है। सामान्य दिनों में लखनऊ से प्रयागराज का किराया दो हजार से 2200 रुपये होता है। लेकिन 29 जनवरी के लिए यहां का किराया 10,742 रुपये पहुंच गया है। वापसी में भी यही स्थिति है। हालांकि कनेक्टिंग फ्लाइटों के किराये में अधिक वृद्धि हुई है। 27 को लखनऊ से प्रयागराज वाया दिल्ली का किराया 39,234 व 30 जनवरी को 43,444 रुपये पहुंच गया है।
 
कहां के लिए मिल रहीं फ्लाइट
प्रयागराज एयरपोर्ट से 27 शहरों के लिए बुकिंग हो रही है। इनमें से ज्यादातर कनेक्टिंग फ्लाइट हैं। स्पाइस जेट अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, जयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, कोलकाता आदि के लिए टिकट उपलब्ध करा रहा है। इंडिगो ने दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, नागपुर, चेन्नई के लिए बुकिंग शुरू की है। एलाइंस एयर ने कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ व देहरादून, बिलासपुर के लिए, जबकि अकासा एयर मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद के लिए विमान सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

Tags

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड