भोपाल
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की उनकी जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। वित्त विभाग ने एक जनवरी से 31 मार्च 2025 तक के लिए ब्याज की दर निर्धारित कर दी है। यह दर चतुर्थ त्रैमास के लिए प्रभावी रहेगी। प्रदेश के कर्मचारियों की जमा राशि सामान्य भविष्य निधि, अंशदायी भविष्य निधि, पटवारी विशेष भविष्य निधि, मध्य भारत जीवन बीमा निधि, विभागीय भविष्य निधि, शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा सह बचत योजना में जमा रहती है।
इस पर सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है। प्रति तीन माह में इसकी दर निर्धारित की जाती है। जनवरी से मार्च 2025 तक के लिए यह दर 7.1 प्रतिशत रखी गई है। बता दें कि ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कम मतदान वाले केंद्रों को चिह्नित करने और मतदाताओं से बातचीत कर उनके कारणों को समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है।
इस मौके पर अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिसमें रतलाम कलेक्टर, अशोकनगर के सुभाष कुमार, ग्वालियर की रुचिका चौहान और अन्य अधिकारियों को पुरस्कार दिए गए। राज्यपाल ने महिला और दिव्यांग मतदाताओं की बढ़ती सहभागिता को लोकतंत्र की ताकत बताया और निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी भागीदारी की अपील की।