भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत भवन के रूपांकर विभाग के निदेशक एवं आर्ट डिजाइनर हरचंदन सिंह भट्टी के हर्ष वर्धन नगर स्थित निवास पर पहुंचकर कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मके लिए उनका नाम घोषित होने पर शाल, श्रीफल देकर बधाई और शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सांसद वी.डी. शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, हितानंद शर्मा, रविन्द्र यति ने भी भट्टी को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पद्मपाने वाली विभूतियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले प्रतिष्ठित विभूतियों को पद्म देने की घोषणा की गई, जिसमें मध्यप्रदेश के भेरूसिंह चौहान (कला), बुधेन्द्र कुमार जैन (चिकित्सा), हरचंदन सिंह भट्टी (कला), जगदीश जोशिला (साहित्य एवं शिक्षा) और श्रीमती सैली होल्कर (व्यापार एवं उद्योग) शामिल हैं।