इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है. 14वें सीजन के पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टक्कर देगी. लेकिन आईपीएल 2021 ओपनर से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी डी कॉक को पहले मैच से बाहर बैठना पड़ेगा.
कोरोना वायरस के सख्त प्रोटोकॉल की वजह से डी कॉक आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. डी कॉक 7 अप्रैल को इंडिया पहुंचे हैं. बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि विदेश से आने वाले खिलाड़ियों को इंडिया पहुंचने के बाद 7 दिन क्वारंटीन रहना होगा.
डी कॉक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद इंडिया पहुंचे हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को दूसरे वनडे के बाद इंडिया आने की इजाजत दी थी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की नज़रें इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर हैं इसलिए आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से पहले ही इंडिया भेज दिया गया है.
पिछले सीजन में बनाए थे 500 से ज्यादा रन
डी कॉक के नहीं खेलने की वजह से मुंबई इंडियंस को पहले मैच में रोहित शर्मा के लिए नया साथी तलाशना पड़ सकता है. क्रिस लिन 14वें सीजन के लिए पिछले महीने ही मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़ गए थे. संभावना है कि आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ क्रिस लिन ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.
डी कॉक पिछले साल मुंबई इंडियंस के सबसे कामयाब बल्लेबाज थे. डी कॉक ने 16 मुकाबले खेलते हुए 503 रन बनाए थे. ऐसी संभावना है कि डी कॉक 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे.