खेल

तेरह साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने जा रहे विराट कोहली

नई दिल्ली

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फ‍िरोजशाह कोटला स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच के लिए आयुष बदोनी के नेतृत्व वाली दिल्ली टीम में नामित किया गया है. व‍िराट कोहली आज (28 जनवरी) प्रैक्ट‍िस करने के ल‍िए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच गए. इस मैच का आनंद दर्शक FREE में ले सकते हैं.

गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2012 में खेलने के बाद से यह कोहली का पहला रणजी मैच होगा.उस समय कोहली भारत क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे, लेकिन अब वह इस खेल के सबसे बड़े मौजूदा दिग्गजों में शामिल है. भारत के इस पूर्व कप्तान के नाम अब 80 अंतरराष्ट्रीय शतक है. करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने जा रहे विराट कोहली दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) इस सुपरस्टार की घर वापसी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है.

डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने कहा, ‘हमारे जूनियर खिलाड़ियों के लिए जाहिर तौर पर यह बहुत अच्छा अनुभव होगा क्योंकि उन्हें विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा.आप हमारी टीम पर नजर डालें तो केवल नवदीप सैनी ही भारत के लिए और आईपीएल में विराट के साथ खेले हैं. इस टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में विराट के साथ खेलने का अनुभव नहीं है. युवा खिलाड़ी उन्हें देखकर वे बहुत कुछ सीख सकते हैं.’

मैच की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘हम जानते हैं कि विराट की उपस्थिति से मैच का महत्व काफी बढ़ जाएगा. किसी नियमित रणजी मैच के लिए हमारे पास 10 से 12 निजी सुरक्षाकर्मी होते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से सुरक्षा बढ़ाएंगे ताकि विराट के लिए अभ्यास करने में किसी तरह का व्यवधान ना आए.’

कोटला: दर्शक गेट नंबर 7, 15 और 16 से स्टेडियम आ सकेंगे

रणजी मैच दर्शकों के लिए निःशुल्क हैं. दर्शकों के लिए आम तौर पर एक स्टैंड खोला जाता है, लेकिन इस मैच के लिए डीडीसीए अंबेडकर स्टेडियम छोर पर पर तीन स्टैंड खोलेगा. डीडीसीए के सचिव ने कहा , ‘दर्शक गेट नंबर 7, 15 और 16 से स्टेडियम आ सकेंगे. हम पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे, और शौचालय साफ और स्वच्छ होंगे। दर्शक यहां आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. दर्शकों को हालांकि सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.’

इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं…

इस मैच का हालांकि सीधा प्रसारण नहीं होगा जिससे कोहली के प्रशंसकों को निराशा जरूर होगी .डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा,‘अगर बीसीसीआई ऐन मौके पर कोई इंतजाम करता है तो हमें नहीं पता. लेकिन हमें इस मैच के प्रसारण की कोई जानकारी नहीं है. आम तौर पर सभी बड़े केंद्रों पर एक मैच का सीधा प्रसारण (टीवी या स्ट्रीमिंग) होता है. तमिलनाडु के खिलाफ हमारे मैच का सीधा प्रसारण हुआ था. प्रसारण का रोस्टर महीनों पहले बन जाता है.’

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के मैच का सीधा प्रसारण करने का फैसला बहुत पहले ही हो गया था और यह इत्तेफाक ही था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उस मैच का हिस्सा थे. बोर्ड के अधिकारी ने कहा,अगले दौर में कर्नाटक और हरियाणा के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. दो और मैचों की स्ट्रीमिंग होगी जिसमें ईडन गार्डंस पर बंगाल और पंजाब के बीच होने वाला मैच शामिल है. दिल्ली के मैच की स्ट्रीमिंग नहीं होगी.’

दिल्ली की टीम –

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड