शनिवार को रायपुर में लॉकडाउन का पहला दिन है। शहर की हर सड़क को वन वे कर दिया गया है। सड़कों के दूसरे हिस्से को सील कर दिया गया है। लोगों के बेवजह बाहर आने पर पाबंदी है। हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है। ऐसे लोग लोग जरूरी काम की बात कहकर बाहर आ रहे हैं, मगर जिनके पास उस काम से जुड़े डॉक्यूमेंट नहीं हैं, उन्हें वापस भेज दिया गया। शहर में सब कुछ बंद है, फिर भी लोगों के मन के द्वार खुले हैं।
कार और बाइक की चेकिंग के निर्देश
शहर के हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैदी से जांच कर रही है। लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछी जा रही है। दस्तावेज जांचने के बाद उन्हें आगे भेजा जा रहा है। गोल-मोल जवाब देने वालों को पुलिस घर भेज रही है। कोविड, जांच, टीकाकरण के लिए निकले लोगों को डॉक्टर की प्रिस्क्रिपशन या आधार कार्ड दिखाने पर जाने दिया जा रहा है।
अस्पताल में बेड खाली हैं या नहीं यहां जानें
रायपुर शहर में 18 हजार से अधिक कोविड एक्टिव मरीज हैं। लोगों को लागातार अस्पताल में बेड मिलने की दिक्कतें आ रही हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक लिंक जारी है- https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx इस लिंक के जरिए लोगों को पता चलेगा कि अस्पताल में कितने बेड हैं और कहां बेड खाली हैं।