मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्व.सत्यनारायण श्रीवास्तव की स्मृति में पत्रकारों का सम्मान होगा

भोपाल

 मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री सत्यनारायण  श्रीवास्तव की स्मृति में उनकी जयंती के अवसर पर  पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके साथ काम कर चुके पत्रकारों का  सत्यनारायण श्रीवास्तव  स्मृति मंच की ओर से सम्मान किया जाएगा।
सत्यनारायण श्रीवास्तव स्मृति मंच के कोषाध्यक्ष  अभय श्रीवास्तव ने बताया कि मार्च माह  में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सत्यनारायण श्रीवास्तव  के साथ काम कर चुके और उनके समकालीन  बुजुर्ग पत्रकारों का सम्मान किया जायेगा।
अभय श्रीवास्तव  ने मध्यप्रदेश के बुजुर्ग पत्रकारों  से अपनी जानकारी 10 फरवरी तक वाटसएप  नंबर 9691770024 पर भेजने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार  स्व. श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव ने 1950  से 1981 तक पत्रकारिता की थी। विशेष रूप से राजनीतिक रिपोर्टिंग में उन्हें महारत हासिल थी। वे नवभारत, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर सहित अनेक प्रमुख समाचार पत्रों से जुड़े रहे।    साल 1950 में जबलपुर के साप्ताहिक प्रहरी में  सेवाएं देने के अलावा नरसिंहपुर से साप्ताहिक उदय(1965) तथा भोपाल से साप्ताहिक जागरूक जनमत(1967) का प्रकाशन भी उन्होंने किया था।

RO No. 13098/ 20

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com