कोरोना (Corona) संक्रमण की वजह से अभी रेलवे पूरी तरीके से ट्रेनों का संचालन नहीं कर रही है. ऐसे में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए फिलहाल स्पेशल ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.
पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पुणे (Pune) और गोरखपुर (Gorakhpur) के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. आज 11 अप्रैल से यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी. ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रियों को यात्रा करने के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा.
रेलवे प्रशासन की ओर 01425/01426 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल दिन रविवार को पुणे से तथा 13 अप्रैल दिन मंगलवार को गोरखपुर से चलायी जायेगी.
01425 पुणे-गोरखपुर-पुणे टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल रविवार को पुणे से 22.00 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन से 23.05 बजे, दूसरे दिन अहमदनगर से 00.35 बजे, मनमाड से 03.40 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खण्डवा से 09.40 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, भोपाल से 14.00 बजे, बीना से 16.00 बजे, झांसी से 18.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.20 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 01.25 बजे, गोण्डा से 03.45 बजे तथा बस्ती से 05.05 बजे छूटकर गोरखपुर 06.35 बजे पहुंचेगी.
01426 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल, दिन मंगलवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.25 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.10 बजे, लखनऊ से 03.00 बजे, कानपुर से 05.05 बजे, झांसी से 10.05 बजे, बीना से 12.35 बजे, भोपाल से 14.35 बजे, इटारसी से 16.25 बजे, खण्डवा से 19.33 बजे, भुसावल से 21.35 बजे, तीसरे दिन मनमाड से 00.15 बजे, अहमदनगर से 03.10 बजे तथा दौंड कार्ड लाइन से 04.55 बजे छूटकर पुणे 04.55 बजे पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.