देश

सरकारी नौकरी:HPSSC ने स्टाफ नर्स समेत 379 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 09 मई तक अप्लाई कर सकेंगे 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने स्टाफ नर्स, जूनियर इंजीनियर (JE) और फार्मासिस्ट समेत 379 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन की आखिरी तारीख 09 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या- 379

पदसंख्या
स्टाफ नर्स90
फार्मासिस्ट (एलोपैथी)100
बी कीपर04
विकास अधिकारी (सेरीकल्चर)02
रखरखाव पर्यवेक्षक01
लेखाकार02
नीलामी रिकॉर्डर06
जूनियर इंजीनियर (सिविल)05
इलेक्ट्रीशियन02
वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान)01
जूनियर कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी)23
विधि अधिकारी01
चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन जीआर II29
जूनियर इंजीनियर (सिविल)06
स्टेनो टाइपिस्ट03
प्रयोगशाला सहायक06
नेत्र रोग अधिकारी02
फार्मासिस्ट (एलोपैथी)06
हॉस्टल सुप्रिंटेंडेंट-सह-पीटीआई03
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)01
जूनियर अधिकारी (पी एंड ए)01
जूनियर टेक्नीशियन (टेलर मास्टर)01
असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट जेल / वेलफेयर ऑफिसर-कम-असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट जेल04
फायरमैन43
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के लिए पर्यवेक्षक01
क्लर्क10
भाषा शिक्षक09
छात्रावास वार्डन02
प्रेस ड्यूफ्टी01
लेखाकार01
जूनियर इंजीनियर (सिविल)10
डाटा एंट्री ऑपरेटर03

योग्यता

इन पदों के लिए 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। पदों के मुताबिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 45 साल तय की गई है। आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी।

जरूरी तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 10 अप्रैल
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख– 09 मई
  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 09 मई

एप्लीकेशन फीस

  • सामान्य/EWS – 360 रुपए
  • सामान्य IRDP/PH/स्वतंत्रता सेनानी – 120 रुपए
  • SC/ST/OBC- 120 रुपए
  • महिलाएं/एक्स-सर्विसमैन/दिव्यांग- कोई फीस नहीं

सिलेक्शन प्रोसेस

इन विभिन्न पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

About the author

NEWSDESK

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com