उत्तर प्रदेश और राजस्थान में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियां निकली हैं. ये नौकरियां बिहार में मत्स्य विकास अधिकारी व ऑडिट ऑफिसर, उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर व दरोगा और राजस्थन में हेड मास्टर जैसे पदों के लिए हैं. तीनों राज्यों में कुल 25488 रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने मत्स्य विकास विकास अधिकारी पदों के लिए 348 भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत मत्स्य प्रसार अधिकारी की 136 और मत्स्य विकास अधिकारी की 212 वैकेंसी हैं. आवेदन की अंतिम तिथि पांच मई है. इच्छुक अभ्यर्थी बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन की वेबसाइट btsc.bih.nic.in या http://pariksha.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बिहार सेवा आयोग (BPSC)
बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) द्वारा वित्त विभाग में अंकेक्षण निदेशालय में सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है. ऑनलाइन आवेदन 17 अप्रैल 2021 से आरंभ हो जाएगा. कुल 138 पदों पर 15 मई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.
यूपी पुलिस में दरोगा पद पर 9534 वैकेंसी (UPPRPB)
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने आज से सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 9534 पदों पर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों कि भर्ती की जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है.
यूपी में टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों की 15 हजार से अधिक भर्ती
उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. एडेड माध्यमिक कॉलेजों में शिक्षकों के 15198 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट upsessb.org पर 21 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड में नौकरियां (RCRB)
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (Cooperative Recruitment Board, Rajasthan) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 385 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है.
राजस्थान में हेड मास्टर की वैकेंसी (RPSC)
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने हेडमास्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 83 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है.