भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियर्स सेवा (IRSSE) के 1987 बैच के सीनियर अधिकारी गौतम अरोड़ा उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के नये अपर महाप्रबन्धक नियुक्त किये गये हैं.
आईआरएसएसई अधिकारी गौतम अरोड़ा ने अपर महाप्रबन्धक के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले गौतम अरोड़ा उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (प्रोजेक्ट) के पद पर कार्यरत थेे.
आईआरएसएसई 1987 बैच के सीनियर अधिकारी गौतम अरोड़ा ने आईआईटी, रूडकी से इलेक्ट्राॅनिक तथा कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की हैै. इन्हें आधुनिक सिग्नलिंग, दूरसंचार तकनीक, इलेक्ट्राॅनिक तथा रूट रिले इण्टरलाॅकिंग, ट्रेन प्रोटेक्शन प्रणाली इत्यादि में विस्तृत अनुभव प्राप्त है.
अपने सेवाकाल में गौतम अरोड़ा को उत्तर रेलवे (Northern Railway), उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) व उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है.
गौतम अरोड़ा ने जोधपुर में मंडल रेल प्रबन्धक (DRM) के पद पर सेवाएं प्रदान की है. इससे पूर्व गौतम अरोड़ा अम्बाला, इलाहाबाद, अलीपुरद्वार, लखनऊ तथा दिल्ली मण्डलों पर अपनी सेवायें प्रदान कर चुके है.
इन्हें आरडीएसओ (RDSO) तथा डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर (Dedicated Freight Corridor) में कार्य का बेहतर अनुभव है. अरोड़ा ने सिंगापुर, मलेशिया, जापान तथा इटली जैसे देशों में रेल संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया है.