भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने Clerical Cadre के तहत फार्मासिस्ट के पदों पर योग्य उम्मीदावारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई फार्मासिस्ट भर्ती 2021 के लिए 03 मई 2021 तक sbi.co.in/web/careers पर आवेदन किए जा सकते हैं. देश भर में कुल 67 पोस्ट उपलब्ध हैं. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि वे ऐलिजिबिलिटी के अनुसार पद के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करें.
एसबीआई फार्मासिस्ट भर्ती 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 13 मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 03 मई 2021
एसबीआई फार्मासिस्ट परीक्षा तिथि – 23 मई 2021
फार्मासिस्ट पोस्ट- 67
एसबीआई फार्मासिस्ट की पोस्ट के लिए वेतन:
17900-1000 / 3-20900-1230 / 3-24590-1490 / 4-30550-1730 / 7-42660-3270 / 1-45930-1990 / 1-47920
एसबीआई फार्मासिस्ट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षिक योग्यता
SSC या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी (D.Pharma) में न्यूनतम डिप्लोमा या फार्मेसी में डिग्री (B Pharma / M Pharma / Pharma D) या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में समकक्ष डिग्री. बता दें कि एसबीआई फार्मासिस्ट के पदों के लिए आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है. वहीं योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
एसबीआई फार्मासिस्ट भर्ती 2021 के लिए कैसे आवेदन करें?
उम्मीदवारों को एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
एसबीआई फार्मासिस्ट आवेदन शुल्क:
जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 750रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार – कोई शुल्क नहीं