भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में भर्तियां निकली हैं. ये नौकरियां इसके अंतर्गत आने वाले इंदिरा गांधी पमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) में हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ग्रुप ए, सी और स्टाइपेंड ट्रेनी की कुल 337 वैकेंसी हैं. इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इसकी अंतिम तिथि 14 मई है. चेन्नई से 80 किलोमीटर दक्षिण में कलपक्कम में स्थित इस संस्थान की स्थापना 1971 में की गई थी. यह भाभा पारमाणु अनुसंधान संस्थान के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा परमाणु अनुसंधान संस्थान है. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन करने हैं. अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट igcar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी का विवरण
स्टाइपेंड्री ट्रेनी – 239 पद
साइंटिफिक ऑफिसर – 4 पद
टेक्निकल ऑफिसर – 42 पद
टेक्निशियन बी (क्रेन ऑपरेटर) – 1 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 – 4 पद
अपर डिविजन क्लर्क – 8 पद
ड्राइवर – 2 पद
सिक्योरिटी गार्ड- 2 पद
वर्क असिस्टेंट – 20 पद
कैंटीन अटेंडेंट – 15 पद
शैक्षिक योग्यता
साइंटेफिक ऑफिसर – इंजीनियरिंग के संबंधित विषय में पीएचडी और बीटेक की डिग्री. या फिर न्यूनतम 60% अंकों के सााथ एमएससी.
टेक्निकल ऑफिसर- न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री. साथ में करीब नौ साल काम का अनुभव भी जरूरी है.
टेक्नीशियन- गणित और साइंस के साथ न्यूतम 60% अंकों के साथ 10वीं पास. न्यूनतम 60% अंकों के साथ गणित, फिजिक्स और मैथमेटिक्स से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ में हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइेंस भी चाहिए.
एडमिनिस्ट्रेटिव- न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होने के साथ कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट की दर से अंग्रेजी शॉर्ट हैंड और 30 शब्द प्रति मिनट की दर से अंग्रेजी टाइपिंग. कंप्यूटर डाटा प्रोसेसिंग का नॉलेज भी होना जरूरी है.
ऑक्सिलरी- 10वीं पास होने के साथ लाइट और हैवी व्हीकल के ड्राइविंग का लाइसेंस. मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान होना जरूरी है.
स्टाइपेंड्री ट्रेनी- न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट .
आवेदन शुल्क
साइंटेफिक ऑफिसर- 300
टेक्नीशियन- 100
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III/अपर डिवीजन क्लर्क- 100
स्टाइपेंड्री ट्रेनी -स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-I के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. अन्य सभी पदों के लिए 100 रुपये हैं.