कोंडागांव जिले में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जिले में धारा 144 लागू होने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर कुछ व्यापारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। खास बात ये कि जिन दुकानदारों के परिवार के लोग ही संक्रमित मिले वो भी दुकान खोल कर बैठे हैं। इससे सैंकड़ों लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया। ऐसे पांच संचालकों के खिलाफ अब प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने होम आईसोलेशन के नियमों को पालन नहीं करने के चलते 5 दुकानों को सील कर दिया है।
ये दुकानें हुईं सील
प्रशासन ने लापरवाही करने वाले शहर के बस स्टैंड स्थित होटल सांई पैलेस, रसोई रेस्टोरेंट, ड्रीम्स ब्यूटी पार्लर, कुशल कलेक्शन और बिग बॉस सैलून को सील कर दिया है। जिला प्रशासन को इसकी शिकायत मिली थी जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है।
अफसरों को करना पड़ रहा बदसलूकी का सामना
इस पहले जब जांजगीर के शिवरीनारायण में प्रशासन की टीम दुकानदारों को समझाईश देने गई तो वहां दुकान संचालक ने महिला एसडीएम के साथ बदसलूकी की थी, इतना ही नहीं SDM के साथ हाथपाई भी हुई थी। कोंडागांव जिले में लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया है,पर कोरोना संक्रमण मामले में इजाफा न हो इसके लिए जिले में सख्ती जरूर बरती गई है। जिले में दुकान खोलने की अनुमति दोपहर 3 बजे तक ही है, यहां रात 10 बजे तक लोग रेस्टोरेंट से खाना पार्सल ले सकते हैं।
कोंडागांव में अब तक 40 की मौत
अगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात की जाए तो गुरुवार को जिले में 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिले में अब तक 5999 कोरोना मरीज मिले चुके हैं। जबकि 5495 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले एक साल में अब तक 40 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। जिले में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 464 है।