भोपाल से मुंबई जाने वाली फ्लाट्स सहित 8 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी वजह ऑपरेशनल बताई है. अथॉरिटी के मुताबिक, मुंबई के अलावा भोपाल- आगरा और आगरा-भोपाल, प्रयागराज-भोपाल, भोपाल-प्रयागराज, दिल्ली-भोपाल और भोपाल-दिल्ली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण फ्लाइट को पैसेंजर नहीं मिल रहे. लोग इन परिस्थितियों में बाहर निकलने से बच रहे हैं.
गौरतलब है कि लोग अब विमान में यात्रा करने से भी कतरा रहे हैं. बताया जाता है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी कोरोना की रफ्तार देखते हुए फ्लाइट्स कैंसिल करना तय करना चाहती थी. इधर, जब कोरोना बेकाबू हो गया तो फ्लाइट्स को कैंसिल करने का
निर्णय ले लिया गया.
एमी में मचा है हाहाकार
बता दें, मध्य प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. यहां पिछले 24 घंटे में पहली बार 11,269 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 66 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे का रिकवरी रेट 57% रहा, इस दौरान 6397 लोग ठीक होकर लौटे हैं. भोपाल में अब इंदौर से ज्यादा केस मिलने लगे हैं. कोरोना की पहली लहर में इंदौर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट रहा. अब भोपाल में आबादी के हिसाब से इंदौर से ज्यादा केस मिल रहे हैं, जबकि भोपाल की आबादी इंदौर से कम है.
कोरोना के मामले में देश के टॉप 10 शहरों में मध्यप्रदेश के दो शहर भोपाल और इंदौर शामिल हो गए हैं. इस सूची मे भी भोपाल, इंदौर से ऊपर है. पिछले 30 दिनों में प्रति 10 लाख आबादी पर भोपाल में 7,359 केस मिले हैं. इंदौर में यह आंकड़ा 7,027 है. इस लिहाज से नासिक, नागपुर, पुणे, मुंबई, बैंगलुरु के बाद छठवें व सातवें नंबर पर भोपाल और इंदौर हैं.
ये फ्लाइट्स हुईं कैंसिल
6E6182 BOM-BHO ARR. 0750 // 6E826 BHO-BOM DEP. 0830
6e7931 BHO-AGR DEP. 0920 // 6E7929 AGR-BHO ARR. 1250
6E7926 BHO-IXD DEP. 1345 // 6E7925 IXD-BHO ARR. 1715
6E 926 DEL-BHO ARR. 2130 // 6E 2435 BHO-DEL DEP. 2200