केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने रविवार को बताया कि 27 से 30 अप्रैल के बीच होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को स्थगित कर दिया गया है.
ये थी परीक्षा की तारीखें-
जेईई परीक्षा 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा तारीख: 27,28,29,30 अप्रैल 2021. शिक्षा मंत्री निशंक ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर, मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को जेईई (मेन्स)- अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है. मैं यह दोहराना चाहता हूं कि हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका अकादमिक करियर बचाना मेरी और शिक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता है.’
वहीं एनटीए के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात और परीक्षार्थियों एवं परीक्षा संबंधी पदाधिकारियों की सुरक्षा एवं कुशलता को ध्यान में रखते हुए जेईई-(मेन्स) अप्रैल सत्र को स्थगित करने का फैसला किया गया है.’ आदेश में कहा गया, ‘संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में और परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी.’
अप्रैल सेशन में सिर्फ पेपर 1 की परीक्षा होनी थी
अप्रैल सेशन में सिर्फ पेपर 1 की परीक्षा होनी थी. पेपर -1 की परीक्षा, इंजीनियरिंग कॉलेजों में केवल बीई और बीटेक में दाखिले के लिए होती है.
बता दें कि छात्र ट्विटर पर #postponejee के साथ JEE Main 2021 अप्रैल की परीक्षा को स्थगित करने पर जोर दे रहे थे.
जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा तारीखें: 24,25,26 27,28 मई 2021. जेईई मेन पेपर 2 ए (बी.आर्क) और 2बी (प्लानिंग) परीक्षा का आयोजन मई सेशन में किया जाना तय किया गया था, अब देखना होगा कि ये एग्जाम कब आयोजित किया जाएगा.
संपन्न हो चुकी हैं दो सत्र की परीक्षाएं
इस बार जेईई मेन परीक्षा 2021 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से चार चरणों में किया जा चुका है. इनमें से फरवरी और मार्च चरण की परीक्षा संपन्न कराई जा चुकी है. अभी दो चरण की परीक्षाएं होना शेष है. अप्रैल सत्र की परीक्षा 27 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 के बीच होनी थी, जो स्थिगत हुई. मई सत्र की परीक्षा 24 मई 2021 से 28 मई 2021 के बीच होनी है, जिसे स्थगित करने की प्रबल संभावना है.
सीआईएससीई ने भी स्थगित की बोर्ड परीक्षाएं
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीबीएसई के बाद सीआईएससीई ने भी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. वहीं कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं सहित स्कूली परीक्षाएं भी कोरोना के कारण स्थगित कर दी है. पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को कई राज्यों में बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने का फैसला किया गया है.