डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL 2021) में पहली हार के बाद अच्छी वापसी की है. टीम मंगलवार यानी 20 अप्रैल को अपने चौथे मुकाबले में पिछले साल की रनरअप दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ेगी. दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मुकाबले खेले हैं और 2-2 मैच जीते हैं. दिल्ली की टीम पहली बार चेन्नई में मुकाबला खेलेगी. इसके पहले टीम ने सभी मैच मुंबई में खेले थे. दूसरी ओर मुंबई यहां 3 मैच खेल चुकी है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली है. हालांकि वे अब तक मौजूदा सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. टीम की ओर से सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही अर्धशतक लगा सके हैं. चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होती. इसके बाद भी क्विंटन डि कॉक, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. पिछले मैच के बाद रोहित ने कहा था कि टीम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकती है.
डेथ ओवर्स में बुमराह और बोल्ट असरदार
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले दो मैच में टीम ने 150 और 152 रन के स्कोर का बचाव किया है. बुमराह और ट्रेंट बोल्ट अंतिम ओवराें में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेग स्पिनर राहुल चाहर ने पिछले दो मैचों में सात विकेट चटकाए हैं. केकेआर के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे. इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ भी उन्हें तीन विकेट मिले. इसके अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी कसी हुई गेंदबाजी की है.
दिल्ली के शिखर धवन दो अर्धशतक लगा चुके हैं
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन शानदार फाॅर्म में हैं. वे दो अर्धशतक के साथ 186 रन बना चुके हैं. धवन और पृथ्वी शॉ ने दो मैच में टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. पंजाब के खिलाफ टीम ने स्टीव स्मिथ को मौका दिया था. कप्तान ऋषभ पंत भी आक्रामक पारी के लिए जाने जाते हैं. टीम पिछले सीजन में फाइनल में मिली हार का बदला लेना भी चाहेगी. मार्कस स्टोइनिस और ललित यादव भी इस मैच में खास प्रदर्शन करना चाहेंगे. तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और क्रिस वोक्स ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. एनरिच नॉर्खिया भी टीम से जुड़ गए हैं. टीम आर अश्विन के साथ अमित मिश्रा को चेन्नई की पिच मौका दे सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरचि नॉर्खिया, इशांत शर्मा, अावेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरुद्ध जोशी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकुल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डि कॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन और अर्जुन तेंदुलकर.