देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank), में बचत खोलने के लिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. आप इस सुविधा का अब घर बैठे ही उठा सकते हैं. केवाईसी (KYC) संबंधी पूरी प्रक्रिया वीडियो कालिंग के जरिए ही निपट जाएगी. PNB ग्राहकों के लिए पूरी तरह से डिजिटल सेवा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है. पंजाब नेशनल बैंक ने 12 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस के मौके पर यह सुविधा शुरू की है.
बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि PNB ग्राहकों के लिए पूरी तरह से डिजिटल सेवा शुरू करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है.
आसानी से खुल जाएगा खाता
>> खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर लाग इन करना होगा.
>> उसके बाद कुछ जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें.
>> इसके बाद बैंक का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वीडियो कालिंग के जरिए केवाईसी संबंधी प्रक्रिया पूरी कर लेगा.
>> इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
पासबुक के लिए जाना होगा बैंक
बैंक ने कहा कि कोरोना काल में ग्राहकों को इस सुविधा से बैंक के ग्राहकों को इससे काफी राहत मिलेगी. इससे लोगों को बचत खाता खोलने के लिए बैंक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बैठे उनका बचत खाता खुल जाएगी. खाता खोलने से लगाकर सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हो जाएगी. लेकिन पासबुक लेने उपभोक्ताओं को बैंक जाना पड़ेगा.
बैंक ने बताए फ्रॉड से बचने के तरीके
1 OTP, PIN, CVV, UPI PIN शेयर न करें.
2 बैंक खाते से पैसे निकलें तो क्या करें
3 फोन में कभी भी बैंकिंग जानकारी सेव न करें
4 ATM कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें
5 बैंक कभी कोई जानकारी नहीं मांगता
6 ऑनलाइन पेमेंट में सावधानी बरतें
7 बिना जांच के सॉफ्टवेयर इंस्टॉल न करें
8 अनजान लिंक की जांच करें
9 स्पाईवेयर से बचकर रहें