मध्यप्रदेश

इंदौर में 40 हजार रुपए में रेमडेसिविर का सौदा; खरीदार के आने से पहले दोनों पकड़ाए, एक इंजेक्शन भी जब्त

इंदौर में फिर से रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खुलासा हुआ है। अब दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 40 हजार रुपए में एक इंजेक्शन का सौदा किया था। बेचने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। वे इंजेक्शन कहां से लाए और किसे देने वाले थे, यह खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है। पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई भंवरकुआं पुलिस ने की है।

थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि पकड़े आरोपी मनोज सोनी महावीर सोनी 23 वर्ष निवासी गिरधर कॉलोनी और गणेश भगवान बिरला 24 वर्ष निवासी सनावद घूम रहे थे। इलाके में कई अस्पताल है जहां पर कोरोना मरीज भर्ती है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों युवक कई घंटों से राजीव गांधी चौराहे और भोलाराम उस्ताद मार्ग पर ही घूम रहे हैं।

उसी वक्त प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र राठौर तथा आरक्षक कमल ने आरोपियों को रोका और उनकी तलाशी लेने पर एक इंजेक्शन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह किसी को बेचने जा रहे थे और खरीदार उनसे लेने आने वाला था लेकिन उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, तथा यह इंजेक्शन कहां से खरीद के लाए थे इसका भी पता लगा रही है। भंवरकुआं थाने के प्रधान आरक्षक धीरेंद्र राठौर की समझदारी से दोनों युवक पुलिस के गिरफ्त में आ गए।

अब तक रेमडेसिविर बेचते ये भी पकड़े गए

  • एसटीएफ ने चिड़ियाघर के पास रेमडेसिविर बेच रहे एमआर राजेश पिता जगदीश पाटीदार निवासी राऊ और उसके दोस्त ज्ञानेश्वर पिता धनराज बारसकर निवासी भमौरी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में कबूल किया है, ये इंजेक्शन वे विजयनगर स्थित राज मेडिकल के अनुराग पिता घनश्याम सिंह निवासी स्कीम 114 से खरीद कर लाए थे। तीनों से 12 इंजेक्शन जब्त किए गए थे।
  • पीथमपुर स्थित फार्मा कंपनी इपोक के मालिक डॉक्टर विनय शंकर त्रिपाठी निवासी रानीबाग से 20 लाख रुपए के 400 इंजेक्शन जब्त किए गए थे। क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार वह हिमाचल में अवैध रूप से इंजेक्शन बनाकर यहां बेचने लाया था।
  • 10 दिन पूर्व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पीड़ित पक्ष ने नर्स पर इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया गया था। उसका भी वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं हुई।
  • राजेंद्र नगर पुलिस ने नीलेश नाम के ​​​​​​व्यक्ति को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते पकड़ा था। उसने पीड़ित परिवार से इंजेक्शन देने के लिए 22 हजार रुपए में सौदा किया था।
  • रविवार को राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने बारोड अस्पताल की नर्स कविता चौहान,डॉक्टर भूपेंद्र परमार और एमआर शुभम को गिरफ्तार किया था ।कविता ने कहा इंजेक्शन 35 हजार रुपये में देगी। उसने कहा एक इंजेक्शन बिक गया है
  • सोमवार को कनाडिया थाना क्षेत्र में रेमडेसिविर के 2 इंजेक्शन के साथ लैब टेक्नीशियन को पकड़ा गया है। वह दो इंजेक्शन जरूरतमंद मरीज के परिजन को 52 हजार रुपए में बेच रहा था।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com