देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहें हैं. वहीं पंजाब में नर्सों और तकनीशियनों के तत्काल भर्ती के आदेश दिए गए हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों में 400 नर्सों और 140 तकनीशियनों के भर्ती के आदेश जारी किए हैं.
लाइव हिन्दुस्तान डाट काम में छपी खबर के अनुसार एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि सीएम ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के तहत स्वीकृत किए जाने की प्रक्रिया से गुजर रहीं कॉलेज परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिए हैं, जिससे कि पंजाब स्वास्थ्य संबंधी बुनियादे ढांचे के विकास की दिशा में आगे बढ़ सकें.
केंद्र सरकार से मांग
पंजाब सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राज्य के सैन्य अस्पतालों औ चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर के उपग्रह केंद्रों को अतिरिक्त कोविड-19 बिस्तर मुहैया कराने के निर्देश दिए जानें की मांग की जाएगी. इस दौरान राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओपी सोनी भी मौजूद रहें.
मलेरकोटला और गुरदासपुर ने स्थापित किया जा रहा अस्पताल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के अनुसार केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद मलेरकोटला और गुरदासपुर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही इस साल संगरूर में पीजीआईएमईआर का उपग्रह केंद्र भी शुरू किए जाएंगे.
वहीं फिरोजपुर में पीजीआईएमईआर के उपग्रह केंद्र का निर्माण शुरू किया गया है. ओपी सोनी के अनुसार मोहाली में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान स्थापित करने के लिए नई दिल्ली भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से हाल में मंजूरी मिली है.