खेल

IPL 2021 छोड़ने वालों को BCCI का संदेश- खेल जारी रहेगा, कोई छोड़ना चाहता है तो कोई हर्ज नहीं

भारत में बढ़ते कोरोना (Corona) संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के सुरक्षित बायो बबल में भी खिलाड़ियों को चिंतित कर दिया है. भारत के अनुभवी ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अलावा कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लीग बीच में छोड़ दी है. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि खेल जारी रहेगा.

दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन (R Ashwin) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया, ‘मैं कल से इस सत्र के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोरोना (Covid-19) महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन

समय में उसे मेरी मदद की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ’ अगर हालात सही दिशा में जाते हैं तो मैं वापसी करूंगा. धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स.’ माना जा रहा है कि अश्विन के परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया. दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया.



एंड्रयू टाय ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के आइसोलेशन के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. टाय ने रॉयल्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा गया था.
टाय ने सोमवार को दोहा से ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘इसके कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में आइसोलेशन के मामले बढ़ गए हैं. पर्थ सरकार पश्चिम आस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है.’

उन्होंने कहा कि बबल में रहने की थकान भी एक कारण है. उन्होंने कहा, ‘मैने सोचा कि देश में प्रवेश नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं. बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है. अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं.’

बीसीसीआई ने कहा कि लीग जारी रहेगी. एक अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल जारी रहेगा. कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं.’ वहीं, आरसीबी ने एक बयान में कहा, ‘एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है.’ बैंगलोर ने लेग स्पिनर जाम्पा को डेढ़ करोड़ और रिचर्डसन को चार करोड़ रुपए में खरीदा था.

ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी उड़ानों में 30 प्रतिशत कटौती कर दी है और आगे प्रतिबंध की आशंका है चूंकि भारत में पिछले कुछ दिनों से तीन लाख मामले रोज आ रहे हैं. भारत इस समय आक्सीजन और कुछ जरूरी दवाओं की किल्लत से चिकित्सा तंत्र जूझ रहा है. इससे पहले रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी यात्रा प्रतिबंध लागू होने से पहले ब्रिटेन लौट गए.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने संयुक्त बयान में कहा कि वे आईपीएल में शामिल अपने क्रिकेटरों, कोचों और कमेंटेटरों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ है.’

इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि आईपीएल में कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘नर्वस’ हैं कि भारत में कोरोना मामलों के बढने के कारण वे स्वदेश कैसे लौटेंगे. आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर हसी ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘हर कोई थोड़ा नर्वस है कि आस्ट्रेलिया वापिस कैसे जाएगा.’ हसी ने कहा कि आईपीएल के लिए कड़ा बायो बबल बनाया गया है लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति को देखकर खिलाड़ियों का चिंतित होना स्वाभाविक है.

केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट समेत न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वैसे भी बीच में ही हाना होगा. आईपीएल फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा. आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट पूरा होने पर अपने खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड विमान का इंतजाम कर सकता है. आस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अभी लीग में हैं. उनके अलावा कोच रिकी पोंटिंग और साइमन कैटिच, कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और लीजा स्टालकर भी यहां हैं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com