पंजाब राज्य स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab State State Transmission Corporation Limited) ने एलडीसी सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पीएसटीसीएल की अधिकारिक वेबसाइट pstcl.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 490 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.
आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पीएसटीसीएल की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
असिस्टेंट मैनेजर – 3
डिविजिनल एकाउंटेंट – 10
जूनियर इंजीनियर – 226
लोवर डिविजन क्लर्क – 180
असिस्टेंट इंजीनियर – 49
एकाउंट्स ऑफिसर – 7
टेलीफोन मेकेनिक – 15
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास बीएससी या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं एकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी का सीए पास होना अनिवार्य है. असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए एमबीए की डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं एससी, एसटी और बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 26 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 मई 2021
अधिकारिक वेबसाइट – pstcl.org