जोधपुर एम्स में जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी. इसके लिए चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे मेडिकल कॉलेज, एम्स, जोधपुर में होगा. यह भर्तियां नॉन एकेडमिक्स रेडिजेंड के पदों पर होंगी.
जोधपुर एम्स में जूनियर रेजिडेंट की वैकेंसी का विवरण
कुल पद- 30
सामान्य वर्ग- 03
इडब्लूएस- 03
ओबीसी- 08
एससी- 04
एसटी- 02
वॉक-इन इंटरव्यू – 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से. रिपोर्टिंग टाइम- 09 बजे से
शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री और रोटरी इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जूनियर रेजिडेंट की सैलरी- 15,600 से 39,100 + 5,400 (ग्रेड पे) एनपीए प्लस अन्य सामान्य भत्ता. या फिर 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार, (यदि लागू होता है). इसके बाद सैलरी 56100 रुपये और समान्य स्वीकार्य भत्ता.
आयु सीमा- जूनियर रेजिडेंट पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. एससी/एसटी अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी. जबकि ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.