रायपुर शहर के डूमरतराई बाजार में सोमवार-मंगलवार की रात भारी भीड़ देखने को मिली। दरअसल 9 अप्रैल से बंद शहर के इस थोक किराना बाजार को सोमवार की रात खोला गया। रायपुर में 6 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू है। लोगों को किराना सामान कि किल्लत हो रही है। थोक बाजार को इसलिए खोला गया ताकि रिटेलर्स तक स्टॉक पहुंचे। नई व्यवस्था के मुताबिक रात को 11 से सुबह 4 बजे तक जरूरी चीजों की लोडिंग अनलोडिंग होगी। इस पर दैनिक भास्कर ने ग्राउंड रिपोर्ट लोगों को हो रही समस्या के साथ उजागर की थी। सोमवार रात यहां रायपुर शहर के हर इलाके से व्यापारी पहुंचे। भीड़ की वजह से यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका।
कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई
उधर, किराना सामान न मिलने की स्थिति में कुछ मुनाफाखोर सरकारी दुकान में मिलने वाले राशन को ही ब्लैक में बेच रहे थे। परेशान लोग भी इनसे सामान खरीद रहे थे। इसकी खबर मिलने पर खाद्य विभाग की टीम के अफसर संजय दुबे और मनीष यादव ने छापा मारा। लोधीपारा के स्टेशन वार्ड की दुकान की जांच करने पर एक टाटा एस में 56 क्विंटल चावल और 3 क्विंटल शक्कर मिली। यहां का दुकानदार लोगों को मनमाने दाम पर सरकारी राशन बेच रहा था। इस दुकान को सील कर दिया गया है अब केलकर पारा की दुकान से इस दुकान के राशनकार्ड धारकों को राशन दिया जाएगा।
अब ये है व्यवस्था
लोगों को किराना सामान मिलने में आ रही दिक्कत की वजह से 26 अप्रैल से लागू आदेश के मुताबिक रिटेलर्स, किराना सामान के साथ सब्जी, मछली, अंडा वगैरह की होम डिलीवरी करेंगे। इसके लिए छोटी गाड़ी का इस्तेमाल हो सकता है। मगर दुकान नहीं खोली जा सकेगी। नगर निगम के जोन स्तर पर भी लोग होम डिलीवरी करने वाली दुकानों की जानकारी ले सकेंगे।