देश

रेलवे ने आज से कैंसिल कर दी ये सभी ट्रेन, कराया है रिजर्वेशन तो चेक कर लें स्टेटस.

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आपने भी कहीं जाने के लिए टिकट करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. सफर से पहले एक बार आप अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. ऐसा न करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दक्षिण रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों को 27 अप्रैल से लेकर 11 मई तक के लिए कैंसिल कर दिया है. वहीं, दक्षिण रेलवे ने 29 अप्रैल यानी आज से अगले आदेश तक कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है.

दक्षिण रेलवे ने एक ट्वीट में लिखा है, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है. पहली ट्रेन 07107 है जो मड़गांव से मंगलोर सेंट्रल तक चलती है. इस ट्रेन को 29 अप्रैल, 2021 से अनिश्चितकाल के लिए रद्द किया जा रहा है. आगे यह स्पेशल ट्रेन कब शुरू होगी. इसके बारे में यात्रियों को जानकारी दे दी जाएगी.

सेंट्रल रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनें-
>> 02109/02110 मुंबई-मनमाड-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई 2021 तक कैंसिल की गई.

>> 02015/02016 मुंबई-पुणे-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई 2021 तक कैंसिल की गई.

>> 02113 पुणे-नागपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल है.

>> 02114 नागपुर-पुणे त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 9 मई तक कैंसिल है.

>> 02189 मुंबई-नागपुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक और ट्रेन नंबर 02190 नागपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल की गई है.

>> 02207 मुंबई-लातूर सप्ताह में 4 दिन 27 अप्रैल से 10 मई तक और 02208 लातूर-मुंबई सप्ताह में 4 दिन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल रहेगी.

>> 02115 मुंबई-सोलापुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल रहेगी और ट्रेन नंबर 02116 सोलापुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल रहेगी.

>> 01411 मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक रद्द रहेगी और ट्रेन नंबर 01412 कोल्हापुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल रहेगी.

>> 02111 मुंबई-अमरावती स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल रहेगी और 02112 ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल रहेगी.

>> 02271 मुंबई-जालना स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल रहेगी और ट्रेन नंबर 02272 28 अप्रैल से 11 मई तक रद्द है.

>> 02043 मुंबई-बिदर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 8 मई तक कैंसिल रहेगी और 02044 बिदर-मुंबई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 9 मई तक कैंसिल रहेगी.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com