IPL 2021 सीजन के 28वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 1 विकेट गंवाकर 80+ रन बना लिए हैं। फिलहाल जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 50+ रन की पार्टनरशिप हो चुकी है।
17 रन के स्कोर पर RR का पहला विकेट गिरा। लेग स्पिनर राशिद खान ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर पहला झटका दिया। वे 13 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को कैप्टेंसी से हटाने के बाद इस मैच से भी ड्रॉप किया गया है।
सैमसन को मिला जीवनदान
राजस्थान की पारी के 10वें ओवर में संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल पर मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑफ पर सैमसन का कैच छोड़ दिया। उस वक्त सैमसन 23 रन बल्लेबाजी कर रहे थे।
विलियम्सन SRH के नए कप्तान बने
SRH टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी है। सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने CSK के खिलाफ मैच के बाद वॉर्नर को कप्तानी से हटाया था। उनकी जगह विलियम्सन को पूरे टूर्नामेंट के लिए नया कप्तान बनाया गया। वहीं, तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। उन्हें पिछले 2 मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था।
वॉर्नर ने 5 सीजन में SRH की कप्तान की
वॉर्नर को 2015 में पहली बार टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने अगले ही सीजन में यानी 2016 में टीम को चैम्पियन बनाया। 2017 में भी वॉर्नर की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। वॉर्नर पर बैन लगने के बाद 2018 और 2019 में विलियम्सन को कप्तान बनाया गया। 2018 में हैदराबाद टीम फाइनल में पहुंची और 2019 में एलिमिनेटर से बाहर हुई। 2020 में वॉर्नर की वापसी के बाद दोबारा उन्हें कप्तानी सौंपी गई। पिछले सीजन में भी टीम फाइनल-4 में पहुंची थी।
हैदराबाद में 3 और राजस्थान में 2 बदलाव
हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन ने प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए। वॉर्नर की जगह मोहम्मद नबी को टीम में शामिल किया गया। वहीं, जगदीश सुचित और सिद्धार्थ कौल की जगह अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई।
वहीं, राजस्थान के कप्तान सैमसन ने 2 बदलाव किए। जयदेव उनादकट और शिवम दुबे की जगह कार्तिक त्यागी और अनुज रावत को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। रावत का यह डेब्यू मैच है। वहीं, त्यागी सीजन का पहला मैच खेल रहे हैं।
दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स
हैदराबाद में 4 विदेशी प्लेयर्स कप्तान विलियम्सन के अलावा नबी, राशिद खान और जॉनी बेयरस्टो हैं। वहीं, राजस्थान टीम में जोस बटलर, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं।
दोनों टीमें :
राजस्थान : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, अनुज रावत, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।
हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, राशिद खान, अब्दुल समद, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार।
दोनों के बीच ऑन पेपर रिकॉर्ड
6 मैचों में 5 हार के साथ हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है। वहीं, राजस्थान 6 मैच में 2 जीत के साथ 7वें नंबर पर है। दोनों के बीच अब तक कुल 13 मैच हुए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 7 और राजस्थान ने 6 मैच जीते हैं। दोनों के बीच हुए पिछले 9 मैच में SRH ने 6 और RR ने 3 मैचों में जीत हासिल की।